Gandhi Nagar Market: दिल्ली में 40 सालों से लगता है एशिया का सबसे बड़ा और सस्ता मार्केट, जानिए डिटेल्स
Gandhi Nagar Market: दिल्ली में एक ऐसा मार्केट भी है, जहां से आप बहुत सस्ते में सामानों की खरीदारी कर सकते हैं। यह मार्केट आपको बहुत ही कम बजट में जी भरकर शॉपिंग करने का मौका देता है। आज हम इसी मार्केट के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो दिल्ली ही नहीं बल्कि एशिया का भी सबसे बड़ा और सस्ता मार्केटे है।
दिल्ली, गांधी नगर मार्केट
जी हां, दिल्ली में एक ऐसा मार्केट भी है, जहां से आप बहुत सस्ते में सामानों की खरीदारी कर सकते हैं। यह बाजार आपको बहुत ही कम बजट में जी भरकर शॉपिंग करने का मौका देता है। आज हम इसी मार्केट के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो दिल्ली ही नहीं बल्कि एशिया का भी सबसे बड़ा और सस्ता मार्केटे है।
जींस के लिए बेस्ट है ये बाजार
गांधी नगर एक बहुत बड़ा थोक बाजार है। यहां आप पॉकेट फ्रेंडली बजट में महिनेभर की खरीदारी कर सकते हैं। यह मार्केट जींस की खरीदारी के लिए काफी पॉपुलर है। दिल्ली के गांधी नगर में आपको बढ़िया से बढ़िया जींस सिर्फ 150 रुपये से 200 रुपये तक में मिल जाएंगी। लेकिन इतने कम दाम में जींस घर ले जाने लिए आपको थोक में खरीदारी करनी होगी। इसके लिए आपको एक साथ कम से कम 3 या 4 जींस खरीदने होंगे। महंगी से महंगी जींस की किमत यहां ज्यादा-ज्यादा 350 रुपये है।
बस इतने में मिलेगी शर्ट
अगर आप गांधी नगर से शर्ट की खरीदारी करना चाहते हैं तो यहां आपको केवल 50-100 रुपये खर्च करने होंगे। आपको सुनकर हैरानी हुई होगी, लेकिन यह सच है। अगर गांधी नगर से थोक में एक साथ कई शर्ट्स खरीदे जाएं तो इसकी कीमत पर आपको यकीन ही नहीं होगा।
ट्रेडिशनल वियर
अगर आपको एथनिक कपड़ों का शौक है तो यह मार्केट आपके लिए बेस्ट है। यहां आपको एक से बढ़कर एक डिजानदार और फैशनेबल सूट और कुर्ति काफी कम बजट में मिल जाएंगे। वहीं इनका फैब्रिक भी काफी शानदार होता है। यहां आप तीन से चार सूट का एक पूरा सेट करत सकती हैं, जो आपको काफी सस्ता पड़ेगा।
शादी के कपड़े
यहां आपको शानदार और बेहद खूबसूरत दूल्हा और दुल्हन के डिजाइनदार और शानदार कपड़े मिल जाएंगे। आप यहां से शादी और पार्टी के लिए सूट और कोट भी करीद सकते हैं। यहां आपको वैरायटी का भरमार मिलेगी।
40 साल से लग रहीं दुकानें
आपको बता दें कि यहां हजारों दुकाने हैं, वहीं सिर्फ जींस की खरीदारी की बात करें तो यहां लगभग 200 से ज्यादा दुकानें हैं, जहां से आप बहुत ही कम पैसों में जींस खरीद सकती हैं। 40 सालों से यहां दुकाने लगती आ रही हैं। यहां बहुत ही कम बजट नें बेहतरीन खरीदारी हो जाती है। यहां आपको शॉपिंग पर बार्गेनिंग करनी होगी। होलसेल के लिए यह बेस्ट बाजार है।
मार्केट का समय
आप यहां मंगलवार से लेकर रविवार तक कभी भी खरीदारी के लिए जा सकते हैं। हफ्ते में यह बाजार सिर्फ सोमवार के दिन बंद रहता है। अच्छी बात ये हैं कि आप वीकेंड में यहां खरीदारी के लिए जा सकते हैं।
मार्केट कैसे पहुंचे ?
आप यहां कैब, ऑटो या फिर मेट्रो से जा सकते हैं। यहां जाने के लिए सीलमपुर मेट्रो स्टेशन सबसे पास है। आप मेट्रो से रिक्शा लेकर खरीदारी के लिए मार्केट पहुंच सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में इन 7 रास्तों से आएंगे श्रद्धालु, पुलिस ने बनाया ट्रैफिक प्लान; ऐसे निकाले जाएंगे वाहन
Bijapur Naxalite Attack: शहीद जवान के मासूम बेटे ने पिता को दी अंतिम विदाई, देखने वालों की आंखे भर आईं
UP IAS Transferr: यूपी में कई IAS अधिकारियों के ट्रांसफर, कानपुर, चित्रकूट मंडल की इन्हें मिली जिम्मेदारी
यूपी में आज कोल्ड डे का अलर्ट, दिल्ली में बारिश के बाद ठंड का प्रकोप जारी
Greater Noida में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, चलती लाइन में काट लेते थे बिजली के तार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited