Weather Update: जानें- वीकेंड पर कैसा रहेगा दिल्ली-एनसीआर में मौसम का हाल

मई के पिछले चार दिन खुशनुमा रहे। लेकिन वीकेंड पर मौसम का मिजाज कैसा रहेगा इसे लेकर लोगों की उत्सुकता है। मौसम विभाग के मुताबिक एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है।

दिल्ली-एनसीआर में हो सकती है बारिश

Delhi-NCR Weather: यह किसी आश्चर्य से कम नहीं कि मई के महीने में पिछले चार दिन से एसी चलाने की जरूरत नहीं महसूस हो रही है। दरअसल पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बारिश हुई और उसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। अब वीकेंड पर दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा उस पर नजर डालते हैं। मौसमी गतिविधियों पर पुख्ता तौर पर अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है, हालांकि एक तस्वीर उभर कर सामने आती है कि मौसम कुछ कुछ अनुमान की ही तरह होगा। मौसम विभाग(Mausam Vibhag) के मुताबिक शनिवार और रविवार को हल्की बारिश हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ का एक और चक्र विकसित हो चुका है और उसका असर शनिवार से देखा जा सकता है। ना सिर्फ दिल्ली-एनसीआर(Western Disturbence) बल्कि उत्तर पश्चिम भारत यानी राजस्थान, पंजाब हरियाणा पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में भी बारिश के आसार हैं।

संबंधित खबरें

दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज

संबंधित खबरें

बात अगर दिल्ली की करें तो न्यूनतम तापमान 18 और अधिकतम 34 डिग्री के पास रह सकता है। दिल्ली में बादल भी छाए रह सकते हैं। शनिवार यानी 6 मई को न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहने की संभावना है। बात अगर गाजियाबाद की करें तो न्यूनतम तापमान 21 और अधिकतम 32 डिग्री तापमान रहेगा। जबकि शनिवार और रविवार को गाजियाबाद का तापमान 24 डिग्री से लेकर 36 डिग्री रह सकता है। इसके अलावा हल्की बारिश भी हो सकती है। अगर बात गुरुग्राम की करें तो यहां पारा 23 और 34 डिग्री के पास रहेगा। इसके साथ ही गौतमबुद्ध नगर में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम 35 डिग्री होगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed