Delhi Gold and Silver Rate Today: सर्राफा बाजार में फिर चमका सोना, जानें दिल्ली में आज सोने का रेट
Delhi Gold and Silver Rate Today, 30 November 2022: दिल्ली के सर्राफा बाजार में आज फिर से सोने में चमक नजर आ रही है। आज नवंबर माह के आखिरी दिन यानी 30 नवंबर को सोने के भाव में प्रति 10 ग्राम 90 रुपये का उछाल नजर आ रहा है। आज बाजार में 22 कैरेट सोने का दाम 48,700 रुपये और 24 कैरेट सोने के दाम 53,130 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
दिल्ली में 30 नवंबर को सोने चांदी का भाव
- बाजार में सोने के भाव में प्रति 10 ग्राम 90 रुपये का उछाल
- सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोना 48,700 रुपये प्रति 10 ग्राम
- आज 24 कैरेट सोना 53,130 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा
Delhi Gold and Silver Rate Today, 30 November 2022: भारतीय घरेलू वायदा बाजार में सोने के भावों में बढ़त जारी है। इसमें ग्लोबल मार्केट का भी साथ मिलता नजर आ रहा है। आज, 30 नवंबर को सोना वायदा 64 रुपये की तेजी के साथ 53,048 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं, दिल्ली सर्राफ बाजार में मंगलवार को गिरावट के बाद बुधवार को फिर तेजी दिखी। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को सोने के भाव में प्रति 10 ग्राम 90 रुपये की तेजी देखी गई। बता दें कि, मंगलवार को सोने के भाव में 100 रुपये की गिरावट आई थी।
आज दिल्ली सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोने का दाम 48,700 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने का दाम 53,130 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। वहीं, बीते मंगलवार को सर्राफा बाजार में 22 और 24 कैरेट सोने के दाम में 100 रुपये की गिरावट दर्ज की गई थी। आज सोने के दाम में हुई बढ़ोतरी से कल की गिरावट की लगभग भरपाई हो गई। जानकारों का अनुमान है कि, इस सप्ताह सोने के भाव में अभी और तेजी देखने को मिलेगी। सोने के रेट में उथल-पुथल आगे भी जारी रहेगा।
दिल्ली में आज 22 और 24 कैरेट सोने का भावदिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमतों में तेजी नजर आ रहा है। बीते दिन कीमतों में गिरावट के बाद बुधवार को 22 कैरेट गोल्ड की प्रति 10 ग्राम कीमत में 90 रुपये की उछाल के बाद सोना 48,700 रुपये पर पहुंच गया था, जबकि मंगलवार को यह 100 रुपये की गिरावट के साथ 48,610 पर बंद हुआ था। वहीं, 24 कैरेट सोने के रेट में भी शुक्रवार को 90 रुपये का उछाल आया। सर्राफा बाजार में आज 24 कैरेट सोने का रेट 90 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 53,120 रुपये पर पहुंच गया। वहीं, मंगलवार को यह 53,040 रुपये प्रति 10 ग्राम था। भारतीय सर्राफा बाजार की तरफ बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी हाजिर सोने के रेट में तेजी दिखी। आज हाजिरी सोना 14.16 डॉलर की तेजी के साथ 1,755.14 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इस सप्ताह सोने के भाव में और उछाल आने की उम्मीद है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Gorakhpur News: धार्मिक स्थलों पर सक्रिय चोर गिरोह का पर्दाफाश, महाराष्ट्र के सात जेबकतरे गिरफ्तार
Mahakumbh Fire : महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग, कुछ सिलेंडरों में विस्फोट, कोई जनहानि नहीं, PM मोदी ने CM योगी से ली जानकारी Video
महाराष्ट्र के लातूर में बर्ड फ्लू, दर्जनों कौओं की मौत; प्रशासन ने उठाए एहतियाती कदम
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
संत कबीर नगर में भतीजों ने की चाचा की हत्या, इस वजह से वारदात को दिया अंजाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited