दिल्ली में दमघोंटू हवा के बीच सरकार का बड़ा फैसला, 50 फीसदी कर्मचारी करेंगे वर्क फ्रॉम होम

Delhi Air Pollution: राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ी घोषणा की है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार के 50 प्रतिशत कर्मचारी घर से काम करेंगे।

फाइल फोटो।

Delhi Air Pollution: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को घोषणा की है कि दिल्ली सरकार के 50 प्रतिशत कर्मचारी अब घर से काम करेंगे। यह फैसला प्रदूषण के स्तर को कम करने और लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल करने के उद्देश्य से लिया गया है।

दिल्ली में बढ़ रहा है प्रदूषण

बता दें कि दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। इस समस्या से निपटने के लिए सरकार लगातार नए कदम उठा रही है। घर से काम करने के इस फैसले से दिल्ली की सड़कों पर वाहनों की संख्या कम होगी और इससे प्रदूषण में कमी आएगी।

गोपाल राय ने की घोषणा

गोपाल राय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि सरकारी कार्यालयों के 50 प्रतिशत कर्मचारी घर से काम करेंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रावधान को अमल में लाने के लिए अधिकारियों के साथ दिन में बैठक की जाएगी।

End Of Feed