विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली सरकार का बुजुर्गों को तोहफा, 60 साल से ऊपर सभी का होगा मुफ्त इलाज
दिल्ली सरकार ने बुजुर्गों के स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। अब दिल्ली में 60 साल से अधिक उम्र के सभी नागरिकों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।
फाइल फोटो।
Sanjeevani Scheme in Delhi: दिल्ली सरकार ने बुजुर्गों के स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। अब दिल्ली में 60 साल से अधिक उम्र के सभी नागरिकों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। यह फैसला अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले लिया गया है। इससे पहले महिलाओं के लिए महिला सम्मान योजना की घोषणा की गई थी।
अरविंद केजरीवाल ने की घोषणा
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कि हमारे बुजुर्ग हमारे समाज की रीढ़ हैं। उनकी सेवा करना हमारा कर्तव्य है। आज जो घोषणा करने जा रहा हूं ऐसी भारत के इतिहास में नहीं हुई। हम बुजुर्गों का बहुत मान सम्मान करते हैं। आपकी वजह से ही हम हैं। बुढ़ापे में हमारा फर्ज बनता है कि आपका ख्याल रखें। हमने दिल्ली में श्रवण कुमार से प्रेरित होकर तीर्थयात्रा योजना लागू की, एक लाख बुजुर्ग तीर्थयात्रा कर चुके हैं। रामेश्वरम, शिरडी, पूरी, द्वारिकाधीश, मथुरा, सब जगह तीर्थ यात्रा का खर्च दिल्ली सरकार देती है।
दिल्ली में संजीवनी योजना की शुरुआत
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना की शुरुआत करने जा रहे हैं। 60 साल के बाद बुजुर्ग का इलाज फ्री करवाएंगे। उन्होंने कहा कि इलाज के लिए कोई लिमिट नहीं होगा। बीमारी का सारा खर्चा दिल्ली सरकार उठाएगी। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि रजिस्ट्रेशन एक से दो दिन में शुरू हो जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Devshanker Chovdhary author
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited