चुनाव से पहले दिल्ली सरकार ने खोला पिटारा, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये; कैबिनेट की मंजूरी
Mahila Samman Yojana: दिल्ली सरकार ने आज अपना वादा पूरा किया। दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने हर महीने महिलाओं को 1000 रुपये देने का प्रस्ताव पास किया। बता दें कि चुनाव से पहले महिलाओं के खाते में हर महीने 1000 रुपये और चुनाव में AAP की वापसी के बाद यह रकम बढ़कर 2100 रुपये हो जाएगी।
फाइल फोटो।
Mahila Samman Yojana: दिल्ली सरकार ने आज एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए महिला सम्मान योजना को मंजूरी दे दी है। इस योजना के तहत दिल्ली की हर पात्र महिला को हर महीने 1000 रुपये सीधे उसके बैंक खाते में दिए जाएंगे। यह योजना दिल्ली की महिलाओं के सशक्तिकरण और आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
योजना की मुख्य बातें
दिल्ली सरकार ने कहा कि फिलहाल दिल्ली की हर पात्र महिला को हर महीने 1000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके बाद अगली बार सरकार बनने पर यह राशि बढ़कर 2100 रुपये हो जाएगी और महिलाओं के खाते में 2100 रुपये प्रति माह आएंगे। अभी दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने हर महीने महिलाओं को 1000 रुपये देने का प्रस्ताव पास किया है।
यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब दिल्ली में फरवरी 2025 में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी की जा रही है और आप इस चुनाव को लगातार तीसरी बार जीतने का प्रयास कर रही है। केजरीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री आतिशी की अध्यक्षता में दिल्ली मंत्रिमंडल ने इस योजना को मंजूरी दे दी है और महिलाएं शुक्रवार से अपना पंजीकरण शुरू करा सकती हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी के चुनाव जीतने पर इस योजना के तहत राशि बढ़ाकर 2,100 रुपये प्रति माह कर दिए जाने की भी घोषणा की है।
शुरू में इस योजना की घोषणा 2024-25 के बजट में दो हजार करोड़ रुपये के आवंटन के साथ की गई थी। उन्होंने कहा, ‘‘यह योजना महिलाओं को सशक्त बनाने और उनकी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए है।’’ केजरीवाल ने कहा, ‘‘भाजपा इसे मुफ्त रेवड़ी कहती है, लेकिन मैं इसे हमारे समाज को मजबूत करने की दिशा में उठाया गया कदम मानता हूं। भाजपा पूछती है कि रुपया कहां से आएगा, लेकिन मैंने कहा था कि हम मुफ्त बिजली देंगे और हमने ये किया भी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं भाजपा को बताना चाहता हूं कि मैं जादूगर हूं; मैं हिसाब-किताब का जादूगर हूं।’’ उन्होंने महिलाओं से सक्रिय रूप से उनका समर्थन करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, ‘‘अगर सभी महिलाएं मिलकर आगे आएं तो हम 60 से ज्यादा सीट जीतेंगे।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
आज का मौसम, 12 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट, बिहार में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
Mahakumbh:आस्था की डुबकी लगाने के लिए दिल्ली से कुछ यूं पहुंचें महाकुंभ, जानें क्या हैं व्यवस्थाएं
Haryana में शादी के जश्न में मातम, हर्ष फायरिंग में गई बच्ची की जान, मामला दर्ज
सुपरटेक के 18 अटके प्रोजेक्ट NBCC के हवाले, जगी फ्लैट मिलने और रजिस्ट्री की उम्मीद
दिल्ली के पास सस्ते में खरीदें मकान, इस स्कीम का उठाएं लाभ, हाईवे के करीब मिलेगा आशियाना
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited