Delhi News: दिल्ली में अभी लागू नहीं होगा ऑड-ईवन रूल, प्रदूषण में कमी को देखकर सरकार ने लिया फैसला

दिल्ली की हवा में सुधार को देखते हुए फिलहाल ऑड-ईवन का नियम लागू नहीं किया जाएगा। राजधानी में बारिश के बाद प्रदूषण के स्तर में कमी आई है जिसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने यह फैसला किया।

दिल्ली में ऑड इवन रूल अभी नहीं होगा लागू

Odd Even Rule: दिल्ली के प्रदूषण में सुधार के बाद आज दिल्ली सरकार ने ऑड-ईवन लगाने का फैसला टाल दिया है। दिल्ली में बढ़े प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार 13 नवंबर से ऑड-ईवन का नियम लगाने जा रही थी। लेकिन बीती रात को हुई बारिश से दिल्ली की हवा में काफी सुधार हुआ है जिसको देखते हुए फिलहाल ऑड-ईवन का नियम लागू नहीं किया जाएगा। दिल्ली सरकार ने इस नियम को अभी नहीं लगाने का फैसला किया है। इस फैसले को लेकर दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि अगर आगे राजधानी में वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर होती है तो इस पर सरकार फिर से विचार करेगी। इससे पहले दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को कम करने के लिए 13 नवंबर से 20 नवंबर तक ऑड-ईवन का नियम लागू करने का निर्णय किया था।
संबंधित खबरें

बारिश से बदली दिल्ली की हवा

संबंधित खबरें
धनतेरस पर दिल्लीवासियों को प्रकृति ने बड़ा तोहफा दिया है। बीती रात को हुई बारिश से दिल्ली के वायु प्रदूषण में काफी कमी देखने को मिली है। आज भी सुबह बारिश हो रही थी। बारिश के कारण दिल्ली की हवा में बहुत सुधार आया है। आज सुबह दिल्ली के कई इलाकों के एक्यूआई 100 से नीचे देखने को मिले। इन्हीं जगहों पर कल तक वायु प्रदूषण सूचकांक 400 के करीब दर्ज किया जा रहा था। लेकिन बारिश के कारण राजधानी पर छायी धुंध की चादर भी हट गई है। प्रदूषण में आई कमी को देखकर ही दिल्ली में लगने वाला ऑड-ईवन का नियम स्थिगित कर दिया गया है।
संबंधित खबरें
End Of Feed