Delhi Electric Buses: नए साल में दिल्ली के लोगों को बड़ी सौगात, डीआईएमटीएस के बेड़े में शामिल हुईं 50 नई इलेक्ट्रिक बसें
Delhi Electric Buses: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को राजघाट से 50 नई ई-बसों को हरी झंडी दिखाकर डीआईएमटीएस के बेड़े में शामिल किया। इन सभी बसों को रोहिणी सेक्टर 37 स्थित बस डिपो में रखा जाएगा। ये सभी दिल्ली के सात अलग-अलग रूटों पर चलेंगी। यात्रियों की सुविधा के लिए ये बसें जीपीएस, सीसीटीवी और व्हील चेयर जैसी सुविधा से लैश हैं।
दिल्ली वालों को मिलीं 50 नई ई-बसें
- दिल्ली सरकार 2023 में करीब 1,500 ई-बसें खरीदेगी
- साल 2025 तक 6,380 इलेक्ट्रिक बसें खरीदेगी दिल्ली सरकार
- 50 नई बसों के आने से दिल्ली में बसों की संख्या हुई 400
बता दें कि आधुनिक सुरक्षा मानकों से लैस इन 50 लो-फ्लोर इलेक्ट्रिक बसों को राजघाट पर हरी झंडी दिखाने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये बसें दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने के साथ सार्वजनिक परिवहन को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने का काम करेंगे। इन सभी बसों को रोहिणी सेक्टर 37 स्थित बस डिपो में रखा जाएगा। ये सभी दिल्ली के सात अलग-अलग रूटों पर चलेंगी। यात्रियों की सुविधा के लिए ये बसें जीपीएस, सीसीटीवी और व्हील चेयर जैसी सुविधा से लैश हैं। इनमें महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और नेत्रहीन लोगों के लिए सीट रिजर्व रहेंगी।
साल 2025 तक दिल्ली की सड़कों पर 10,000 से ज्यादा बसेंसीएम केजरीवाल ने बताया कि साल 2025 तक दिल्ली की सड़कों पर 10,000 से ज्यादा बसें मौजूद होंगी। उनमें से 80 फीसदी ई-बसें होंगी। सभी बस डिपो पर ई-बसों के लिए चार्जिंग पॉइंट स्थापित करने की प्रक्रिया तेज गति से की जा रही है। तीन डिपो में यह कार्य पूरा हो चुका है, बाकी में भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा। इस साल जून माह तक दिल्ली के अंदर 17 बस डिपो और साल के अंत तक 36 बस डिपो का विद्युतीकरण कर दिया जाएगा। इसके अलावा इस साल के अंत तक ई-बसों की संख्या 780 तक पहुंच जाएगी। अभी डीएमआरसी के बेड़े में 100 इलेक्ट्रिक बसें और डीटीसी के पास 300 इलेक्ट्रिक बसें मौजूद हैं। सीएम केजरीवाल ने कहा कि अभी पूरे देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक बसें मुंबई में हैं। वहां पर इलेक्ट्रिक बसों की संख्या 406 है। मुंबई से हम महज 6 बसें पीछे हैं। इस साल 1500 और नई इलेक्ट्रिक बसों को खरीदने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited