इस साल सर्दियों में प्रदूषण से इस तरह निपटेगी दिल्ली सरकार, तैयार है पूरा प्लान
सर्दियों में प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार की तैयारी तेज हो गई है। गुरुवार को पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एक बैठक का नेतृत्व किया। इस बैठक में 21 पॉइंट पर फोकस करते हुए विंटर एक्शन प्लान तैयार किया गया है। बैठक में शामिल विभागों को इसके अनुसार कार्य योजना 12 सितंबर तक सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार का विंटर एक्शन प्लान
Delhi News: सर्दियों के संभावित रूप से बढ़ने वाले प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए, दिल्ली सरकार इससे निपटने की तैयारी कर रही है। दिल्ली में हर साल सर्दियों की शुरुआत होते ही प्रदूषण भी बढ़ने लगता है। इसे देखते हुए दिल्ली सरकार विंटर एक्शन प्लान को तैयार करके लागू करने की दिशा में कदम आगे बढ़ा रही है। इतना ही नहीं, निजी संस्थाएं भी अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम देने पर विचार कर रही है। बता दें कि इस संबंध में गुरुवार को पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली सचिवालय में एक बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में करीब 35 विभागों के अधिकारी शामिल हुए थे। प्रदूषण की जंग से निपटने के लिए और लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए गोपाल राय ने बैठक का आयोजन किया था, जिसमें कई मुख्य बातों पर चर्चा की गई थी।
ड्रोन से होगी प्रदूषण की मॉनिटरिंग
बता दें कि इस बैठक में गोपाल राय ने बताया कि हॉटस्पॉट पर प्रदूषण को कम करने के लिए पहली बार ड्रोन से मॉनिटरिंग की जाएगी। इतना ही नहीं, प्रदूषण को कम करने के लिए एक स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा। बैठक में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सभी विभागों को 12 सितंबर तक विंटर एक्शन प्लान पर कार्य योजना बनाकर सौंपने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें - Thane News: मेरी बेटी से दूर रहो! परिवार ने युवक को दी चेतावनी, घर में घुसकर किशोरी के साथ यौन उत्पीड़न की कोशिश
बैठक में ये विभाग थे शामिल
गोपाल राय के नेतृत्व में आयोजित बैठक में पर्यावरण विभाग, वन विभाग, विकास विभाग, दिल्ली पुलिस, डीटीसी, राजस्व विभाग, पीसीसी, दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड, सीपीडब्ल्यूडी, डीडीए, शिक्षा विभाग, पीडब्ल्यूडी, परिवहन विभाग, दिल्ली जल बोर्ड, डीएमआरसी, डीएसआईआईडीसी, एनडीएमसी और डूसिब के अधिकारी शामिल हुए थे।
ये भी पढ़ें - Greater Noida Traffic Advisory: आज ग्रेनो आएंगी यूपी की राज्यपाल, इन रास्तों पर वाहनों की नो एंट्री, यहां देखें रूट डायवर्जन
21 बिंदुओं पर बनेगा विंटर एक्शन प्लान
बैठक के दौरान पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने उपस्थित विभागों के अधिकारियों को 21 बिंदुओं पर फोकस करते हुए जिम्मेदारी सौंपी, जिसके अनुसार विंटर एक्शन प्लान की कार्य योजना तैयार की जाएगी। आइए आपको उन 21 फोकस बिंदुओं के बारे में बताएं -
1. हॉटस्पॉट की ड्रोन से मॉनिटरिंग की जाएगी
2. प्रदूषण से निपटने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का होगा गठन।
3. ग्रीन वार रूम और ग्रीन दिल्ली ऐप का विकास
4. रियल टाइम मॉनिटरिंग
5. वाहनों से होने वाले प्रदूषण पर नियंत्रण
6. धूल प्रदूषण पर नियंत्रण करने का प्रयास किया जाएगा
7. पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए विकास एवं राजस्व विभाग को नोडल एजेंसी बनाया जाएगा
8. ई-वेस्ट ईको पार्क
9. हरित क्षेत्रों को बढ़ावा दिया जाएगा
10. पटाखे जलाने पर प्रतिबंध
11. केंद्र और पड़ोसी राज्यों में समय-समय पर संवाद किए जाएंगे
12. ग्रेप का क्रियान्वयन
13. हरित रत्न पुरस्कार
14. औद्योगिक प्रदूषण को रोकने के लिए नोडल एजेंसी के रूप में एमसीडी, राजस्व, डीएसआईआईडीसी और डीपीसीसी को नियुक्त किया जाएगा
15. वॉलेंटरी व्हीकल रिस्ट्रिक्शन
16. ऑड-ईवन व्यवस्था
17. खुले में कूड़ा जलाना
18. आर्टिफिशियल बारिश
19. मोबाइल एंटी स्मॉग गन का प्रयोग
20. वर्क फ्रॉम होम की व्यवस्था और ऑफिस के समय में बदलाव
21. जनभागीदारी
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Live Aaj Mausam Ka AQI 27 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): हरियाणा-राजस्थान की हवा में आया सुधार, जानें दिल्ली में कैसा है प्रदूषण का हाल
आज का मौसम, 27 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली में गुलाबी ठंड बरकरार, इन राज्यों में आज कोहरे-बारिश का अलर्ट
बिहारवासियों कड़ाके की ठंड के लिए रहे तैयार, नए पश्चिमी विक्षोभ से लुढ़केगा पारा, चलेंगी सर्द हवाएं
Navi Mumbai: इंजीनियरिंग का छात्र बना चोर, कॉलेज की फीस भरने के लिए मोबाइल दुकान में चोरी
Kannauj: शादी समारोह से लौटते समय ट्रक से टकराई कार, सैफई मेडिकल कॉलेज के 5 डॉक्टरों की मौत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited