Delhi New Cabinet: दिल्ली सरकार में विभागों का हुआ बंटवारा, 13 विभाग संभालेंगी CM; जानें किसे क्या मिली जिम्मेदारी

Delhi New Cabinet: दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट का बंटवारा हो गया है। सीएम आतिशी के पास वित्त, ऊर्जा, शिक्षा, सर्विसेज, पानी समेत कुल 13 विभाग का कामकाज देखेंगी। वहीं, सौरभ भारद्वाज स्वास्थ्य विभाग समेत कुल 8 विभाग और गोपाल राय पहले की तरह पर्यावरण मंत्री बने रहेंगे।

Delhi New Cabinet: दिल्ली सरकार में विभागों का हुआ बंटवारा, 13 विभाग संभालेंगी CM; जानें किसे क्या मिली जिम्मेदारी
Delhi New Cabinet: दिल्ली में नई सीएम के शपथ लेने के बाद मंत्रियों के विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया है। खुद मुख्यमंत्री आतिशी अपने पास 13 विभाग रखेंगी। CM आतिशी के पास वित्त, ऊर्जा, शिक्षा, सर्विसेज, पानी समेत कुल 13 विभाग रहेंगे। सौरभ भारद्वाज स्वास्थ्य विभाग समेत कुल 8 विभाग संभालेंगे, जबकि गोपाल राय पहले की तरह पर्यावरण मंत्री बने रहेंगे। कैलाश गहलोत भी पहले की तरह परिवहन विभाग का कामकाज संभालेंगे। इमरान हुसैन को खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग की जिम्मेदारी दी गई और मुकेश अहलावत को श्रम और SC/ST विभाग सौंपा गया है।

दिल्ली में सबसे कम उम्र की महिला सीएम

आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और वह राष्ट्रीय राजधानी में इस शीर्ष पद पर पहुंचने वाली सभी तीन महिलाओं में सबसे कम उम्र की हैं। वह स्वतंत्र भारत में मुख्यमंत्री के पद पर आसीन होने वाली 17वीं महिला भी बन गयी हैं। वैसे वरिष्ठ आप नेता आतिशी का मुख्यमंत्री के रूप में संक्षिप्त कार्यकाल होगा क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी में विधानसभा चुनाव फरवरी में होने वाले हैं। पहली बार की विधायक आतिशी पार्टी का एक बड़ी चेहरा हैं और उन्होंने आबकारी नीति मामले के सिलसिले में अरविंद केजरीवाल के तिहाड़ जेल में रहने के दौरान आप का कामकाज संभाला। केजरीवाल ने कालकाजी से विधायक आतिशी का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए प्रस्तावित किया था। उससे पहले केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था।

43 साल में बनीं सीएम

भाजपा की सुषमा स्वराज और कांग्रेस की शीला दीक्षित के बाद आतिशी दिल्ली की तीसरी (43) महिला मुख्यमंत्री बनी हैं। वह दिल्ली की सबसे कम उम्र की मुख्यमंत्री हैं। दीक्षित ने जब मुख्यमंत्री का पदभार संभाला था तब वह 60 साल की थीं। सुषमा स्वराज दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने के समय 46 साल की थीं।

सीएम आतिशी ने किए ये ऐलान

दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम आतिशी ने अपनी पहली ही प्रेस कांफ्रेंस में कई बड़े ऐलान कर दिए हैं। आतिशी ने अपनी प्राथमिकता में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फिर से सीएम की कुर्सी पर बैठाने की बात कही है। साथ ही आतिशी ने कहा कि अगर दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल को दोबारा से मौका नहीं देती है, तो बीजेपी दिल्ली में मिल रही मुफ्त सुविधाओं को खत्म कर देगी।

कैबिनेट में जगह मिलने पर मंत्रियों ने जताया आभार

दिल्ली की नई सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने के बाद मुकेश अहलावत और गोपाल राय ने अपनी प्रतिक्रया दी। मुकेश अहलावत ने कहा कि सबसे पहले मैं बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे इस लायक बनाया कि मैं आज विधायक बनने के बाद मंत्री बना। इसके लिए मैं अरविंद केजरीवाल का भी दिल से धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मुझ पर विश्वास रखा। मैं उनके अधूरे कामों को पूरा करने का प्रयास करूंगा। पिछले सात-आठ महीने से कई महत्वपूर्ण कार्य रुके हुए हैं। अब हम उन सभी कामों को पूरा करेंगे।

गोपाल राय की प्रतिक्रिया

गोपाल राय ने कहा कि हम सब अरविंद केजरीवाल की टीम के सदस्य हैं। हमारी पूरी कोशिश होगी कि हम उनके द्वारा शुरू किए गए सभी कार्यों को जनता के साथ मिलकर आगे बढ़ाएं। अगले महीनों में हमारे सामने कई तात्कालिक चुनौतियां हैं, जैसे वायु प्रदूषण। इसके साथ ही हम पेंडिंग कामों पर भी ध्यान देंगे। हमें विश्वास है कि हम मिलकर दिल्ली को और बेहतर बना सकेंगे। उन्होंने कहा कि जनता का प्यार अरविंद केजरीवाल के साथ है और रहेगा। कल से अरविंद केजरीवाल जनता की अदालत में जा रहे हैं। मुझे भरोसा है कि दिल्ली में जल्द चुनाव होंगे और अरविंद केजरीवाल की सरकार को प्रचंड बहुमत से फिर से चुना जाएगा।

कैलाश गहलोत का ये है संकल्प

कैलाश गहलोत ने कहा कि हमारा एकमात्र संकल्प है दिल्ली की जनता के लिए काम करना और अरविंद केजरीवाल को वापस लाना। हम उनके नेतृत्व में जनता के लिए काम करते रहेंगे, जैसा कि पहले करते आए हैं। हम उनके विचारों और मार्गदर्शन के अनुसार काम करेंगे। वहीं, आतिशी सरकार में मंत्री बने आम आदमी पार्टी के विधायक इमरान हुसैन ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने मुझ पर भरोसा दिखाया और मैं उनका शुक्रिया अदा करता हूं। हम मुख्यमंत्री केजरीवाल की गाइडलाइंस के अनुसार पहले से काम कर रहे हैं। दिल्ली के शिक्षा मॉडल, मुफ्त बिजली और पानी, महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा जैसी योजनाओं को आगे बढ़ाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited