Delhi Covid Update: कोरोना के नए वेरिएंट से घिरती जा रही दिल्ली, रोजाना आ रहे इतने नए केस

राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.1 को लेकर सरकार गंभीर है। किसी भी विशेष परिस्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार अस्पतालों में उचित व्यवस्थाएं कर रही है। फिलहाल, दिल्ली में कोरोना के चार मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं।

दिल्ली में कोरोना

दिल्ली: देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच 2023 के अंत में जेएन.1 वेरिएंट ने चिंताएं एक बार फिर बढ़ा दी हैं। ऐसे में दिल्ली सरकार ने इस पर नजर रखने के साथ ही जांच बढ़ाने की योजना बनाई है। कोविड मामलों में बढ़ोतरी के साथ नया खतरा मंडरा रहा है, ऐसे में दिल्ली में डॉक्टरों ने लोगों को मास्क पहनने, भीड़-भाड़ से बचने और स्वस्थ आहार लेने की सलाह दी है। कोविड महामारी की विनाशकारी तीसरी लहर के परिणाम स्वरूप 2022 की शुरुआत में दिल्ली में संक्रमणों में रिकॉर्ड वृद्धि हुई थी और डेल्टा वेरिएंट की दूसरी लहर ने अन्य स्थानों की तरह राष्ट्रीय राजधानी में भी 2021 में कहर बरपाया था। वर्ष 2023 की शुरुआत में जो हालात थे, उसे देखते हुए इस ताजा खतरे ने कई विशेषज्ञों को सही साबित कर दिया है कि कोविड अभी दुनिया से खत्म नहीं हुआ है। सरकार के मुताबिक, रोजाना टेस्ट में 6 से 7 मरीज ही सामने आ रहे हैं, जो ज्यादा सीरियस नहीं हैं। फिलहाल, दिल्ली के अस्पतालों में चार कोरोना मरीज भर्ती हैं। इसके अलावा जो भी हैं सभी होम आइसोलेशन में हैं।
संबंधित खबरें

जेएन-1 संक्रामक बढ़ा रहा टेंशन

संबंधित खबरें
केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों सतर्क हैं और उन्होंने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए आगे की योजना बनाई है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर बेड और अन्य आवश्यकताओं की फिर से समीक्षा की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि कोविड उप-स्वरूप जेएन-1 संक्रामक है लेकिन हल्का है। उन्होंने कहा कि शहर सरकार इस मुद्दे से निपटने के लिए पूरी तरह से सतर्क है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि शहर सरकार जीनोम अनुक्रमण बढ़ाएगी।
संबंधित खबरें
End Of Feed