जलभराव की समस्या से निपटने के लिए दिल्ली सरकार का अहम कदम, किराड़ी में बनेगा 4.5 किमी लंबा ड्रेन

दिल्ली सरकार ने किराड़ी क्षेत्र में 4.5 किमी लंबा ड्रेन बनवाने का फैसला किया है। जिससे बारिश के दौरान तेज जल-निकासी हो सकेगी और जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी। दिल्ली में पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने इसके लिए पीडब्ल्यू को एमओयू बनाने के लिए मंजूरी दे दी है।

किराड़ी में जलजमाव से मिलेगा छुटकारा (फोटो साभार - ट्विटर)

मुख्य बातें
  • किराड़ी में बनेगा 4.5 किमी लंबा ड्रेन
  • नजफगढ़, मुंडका हाट के बीच बनेगा नाला
  • जलभराव की समस्या होगी दूर

Delhi News: दिल्ली के किराड़ी क्षेत्र में तेज बारिश के दौरान जलभराव की समस्या देखने को मिलती है। लेकिन अब जल्द ही इस समस्या से निजात मिलने वाली है। दिल्ली सरकार ने किराड़ी में जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए 4.5 किमी लंबा ड्रेन बनवाने का फैसला किया है। जिसे नजफगढ़ सप्लमेंट्री ड्रेन से मुंडका हाट रेलवे स्टेशन के बीच बनाया जाएगा। जिससे भारी बारिश के दौरान भी जल-निकासी तेजी से हो सकेगी।

छोटे नालों से जुड़ेगा ड्रेन

एक आधिकारिक बयान के अनुसार 4.5 किलोमीटर लंबे नाले को किराड़ी क्षेत्र के छोटे नालों से जोड़ा जाएगा, जिससे कॉलोनियों से बारिश के पानी की निकासी की प्रक्रिया में तेजी आएगी। इसमें कहा गया है कि भारी बारिश के दौरान क्षेत्र में नालियों में पानी भर जाता है, जिससे भीषण जलभराव हो जाता है।

End Of Feed