जलभराव की समस्या से निपटने के लिए दिल्ली सरकार का अहम कदम, किराड़ी में बनेगा 4.5 किमी लंबा ड्रेन
दिल्ली सरकार ने किराड़ी क्षेत्र में 4.5 किमी लंबा ड्रेन बनवाने का फैसला किया है। जिससे बारिश के दौरान तेज जल-निकासी हो सकेगी और जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी। दिल्ली में पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने इसके लिए पीडब्ल्यू को एमओयू बनाने के लिए मंजूरी दे दी है।
किराड़ी में जलजमाव से मिलेगा छुटकारा (फोटो साभार - ट्विटर)
- किराड़ी में बनेगा 4.5 किमी लंबा ड्रेन
- नजफगढ़, मुंडका हाट के बीच बनेगा नाला
- जलभराव की समस्या होगी दूर
Delhi News: दिल्ली के किराड़ी क्षेत्र में तेज बारिश के दौरान जलभराव की समस्या देखने को मिलती है। लेकिन अब जल्द ही इस समस्या से निजात मिलने वाली है। दिल्ली सरकार ने किराड़ी में जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए 4.5 किमी लंबा ड्रेन बनवाने का फैसला किया है। जिसे नजफगढ़ सप्लमेंट्री ड्रेन से मुंडका हाट रेलवे स्टेशन के बीच बनाया जाएगा। जिससे भारी बारिश के दौरान भी जल-निकासी तेजी से हो सकेगी।
ये भी पढ़ें - Delhi-NCR में थमी मानसून की रफ्तार! अच्छी बारिश का इंतजार, बढ़ते तापमान के बीच जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
छोटे नालों से जुड़ेगा ड्रेन
एक आधिकारिक बयान के अनुसार 4.5 किलोमीटर लंबे नाले को किराड़ी क्षेत्र के छोटे नालों से जोड़ा जाएगा, जिससे कॉलोनियों से बारिश के पानी की निकासी की प्रक्रिया में तेजी आएगी। इसमें कहा गया है कि भारी बारिश के दौरान क्षेत्र में नालियों में पानी भर जाता है, जिससे भीषण जलभराव हो जाता है।
ये भी पढ़ें - यूपी में मॉनसून मेहरबान! कई जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने बताया इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम
रेलवे लाइन किनारे बनेगा नाला
नाले का निर्माण रेलवे लाइन के किनारे किया जाएगा। दिल्ली सरकार का लोक निर्माण विभाग जल्द ही रेलवे के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करेगा। बयान में कहा गया है कि पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited