Delhi: नजफगढ़ होगा ट्रैफिक जाम फ्री, आप सरकार बनाएगी खास एलिवेटेड कॉरिडोर

Delhi: नजफगढ़ क्षेत्र को जाम फ्री करने के लिए दिल्ली सरकार अब यहां पर एक एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने जा रही है। इस 4.8 किमी लंबे एलिवेटेड रोड की मंजूरी मिल गई है। जल्‍द ही इसकी टेंडर प्रक्रिया शुरू निर्माण कार्य भी जारी कर दिया जाएगा। इस एजिवेटेड कॉरिडॉर के बनने के बाद दिल्‍ली-हरियाणा बॉर्डर जाम मुक्‍त हो जाएगा।

PWD Minister Manish Sisodia

पीडब्‍ल्‍यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • एलिवेटेड कॉरिडोर के लिए अगले माह शुरू होगा टेंडर प्रक्रिय
  • कोरिडोर दिल्ली-हरियाणा के यात्रियों के लिए होगा वरदान
  • कापसहेड़ा, बहादुरगढ़, ढासा और नांगलोई रोड पर भार होगा कम

Delhi: नजफगढ़ क्षेत्र को जाम फ्री बनाने के लिए दिल्ली सरकार अब यहां पर एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण कराने जा रही है। यह एजिवेटेड 4.8 किमी का होगा। इस प्रोजेक्ट को पीडब्‍ल्‍यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने मंजूरी दे दी है। मनीष सिसोदिया ने इस प्रोजेक्‍ट की जानकारी देते हुए बताया कि दिल्‍ली सरकार राजधानी को ट्रैफिक जाम से मुक्त करने के लिए कई बड़ी योजनाओं पर काम कर रही है। जिसके तहत ही नजफगढ़ को जाममुक्त करने के लिए इसी साल एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण कराया जाएगा। इस प्रोजेक्‍ट को लेकर बुधवार को मनीष सिसोदिया ने नजफगढ़ से विधायक कैलाश गहलोत व पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के साथ बैठक कर इसके पहले फेज को मंजूरी भी दे दी।

अधिकारियों के अनुसार, नजफगढ़ रोड पर अभी रोजाना हैवी ट्रैफिक जाम लगता है। इस 4.8 किमी लंबे एलिवेटेड कॉरिडोर के बनने के बाद इस जाम से राहत मिलेगी। कॉरिडोर के निर्माण के बाद कापसहेड़ा रोड, बहादुरगढ़ रोड, ढासा रोड व नांगलोई रोड से होकर आने जाने वाले वाहन इस एलिवेटेड रोड का इस्तेमाल कर लंबे ट्रैफिक जाम से बच सकेंगे। इसके अलावा नजफगढ़-फिरनी रोड दिल्ली हरियाणा के बीच आने-जाने का प्रमुख मार्ग है। पीक आवर्स के दौरान इस पर भीषण जाम लगता है। इसे जाम मुक्त बनाने में यह एलिवेटेड कॉरिडोर मदद करेगा। इस कॉरिडोर का निर्माण हो जाने के बाद दिल्ली- हरियाणा आने जाने वाले वाहनों को ट्रैफिक जाम में नहीं फंसना पड़ेगा। कॉरिडोर के बनने से बाहरी यात्रियों के साथ शहर के यात्रियों को भी जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा।

एलिवेटेड रोड की विशेषताएंअधिकारियों के अनुसार, इस रोड की कुल लंबाई 4.8 किलोमीटर होगी। वहीं रोड की रैंपस की लंबाई 1.68 किलोमीटर रखी जाएगी। एलिवेटेड के वन-वे कैरिजवे के साथ रोड पर आने-जाने के लिए 7 अप-डाउन रैंप भी बनाए जाएंगे। अधिकारियों के अनुसार इस एलिवेटेड कॉरिडोर को बनाने के लिए योजना पर कार्य शुरू कर दिया गया है। फरवरी माह तक बजट जारी हो जाएगा। जिसके बाद टेंडर छोड़कर निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, इस यह कोरिडोर दिल्ली-हरियाणा के यात्रियों के लिए वरदान साबित होगा। इससे राजधानी के बुनियादी ढांचे को और मजबूती मिलेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited