Delhi News: दिल्लीवालों को मोहल्ला बस की सौगात, दिसंबर से शुरू होगा सफर

दिल्ली में दिसंबर से मोहल्ला बस सेवा शुरू होने वाली है। ये बसें संकरे और भीड़भाड़ वाले रास्तों पर चलाई जाएंगी। पहले चरण 200 बसों को सड़कों पर उतारा जा रहा है। आगे चलकर इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी।

Delhi Electric Bus

दिसंबर में दौड़ेंगी मोहल्ला बसें

Delhi News: दिल्ली के लोगों को दिसंबर में एक बड़ी सौगात मिलने वाली है। डीटीसी अगले महीने से राजधानी में मोहल्ला बस की सेवा शुरू करने जा रहा है। इस योजना के पहले चरण में 200 बसों को सड़कों पर उतरा जाएगा। इन मोहल्ला बसों को भीड़भाड़ वाली और संकरी सड़कों पर दौड़ाया जाएगा।इसके लिए इलेक्ट्रिक बसों का इस्तेमाल होगा। जिनका रंग नीला और हरा होगा। इन बसों के लिए परिवहन विभाग की इलेक्ट्रिक बस निर्माता कंपनियों के साथ बैठक हो चुकी है। जिसमें 200 बसों की पहली खेप दिसंबर तक दिल्ली लाने को लेकर सहमति बनी है। इन बसों की लंबाई करीब 9 मीटर होगी।

संकरे रास्तों पर देगी सेवा

मोहल्ला बसों को यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू किया जा रहा है। जिन संकरे रास्तों पर 12 मीटर या इससे लंबी बसें नहीं जा सकती हैं, उन जगहों पर मोहल्ला बसें अपनी सेवा देंगी। इन बसों में भी महिलाओं की यात्रा फ्री होगी। इस नई बस योजना को लेकर परिवहन मंत्री ने एक तकनीकी समिति गठित की है, जो रास्तों और परिचालन विशेषताओं के संबंध में निर्णय लेगी। इसके लिए कमेटी ने रूट सर्वे को पूरा कर लिया। यह रूट सर्वे जनता के फीडबैक के आधार पर है।

पार्किंग और चार्जिंग की तैयारी

अधिकारियों के अनुसार मोहल्ला बसों का रूट लगभग तय कर लिया गया है। इनकी पार्किंग और चार्जिंग के लिए भी बुनियादी ढ़ाचा तैयार किया जा रहा है। बसों की चार्जिंग के लिए 27 बस डिपो में सुविधा दी जाएगी। अधिकारियों के अनुसार 2080 लो फ्लोर एसी इलेक्ट्रिक बसों को मोहल्ला बस सेवा के लिए लाया जाएगा। जिसमें से 1040 बसों का टेंडर अलॉट कर दिया गया है। इस सेवा का मकसद लोगों को घर के नजदीक सार्वजनिक परिवहन की सुविधा मुहैया कराना है, ताकि लोग निजी वाहनों का इस्तेमाल कम करें। अभी यह सेवा 200 बसों के साथ शुरू की जा रही है। 2025 तक इनकी संख्या 2000 से ज्यादा कर दी जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited