Delhi Air Pollution:वायु प्रदूषण से निपटने के लिए ‘क्लाउड सीडिंग’ के लिए दिल्ली सरकार ने दिया जोर

Delhi air pollution: गोपाल राय ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को लिखे पत्र में दिवाली के बाद ‘खतरनाक’ वायु प्रदूषण के स्तर से बचने के लिए कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर दिया।

delhi air pollution

दिल्ली वायु प्रदूषण

Delhi air pollution: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्र से क्लाउड सीडिंग के लिए मंजूरी में तेजी लाने के लिए प्रमुख हितधारकों के साथ तत्काल बैठक करने को कहा है। क्लाउड सीडिंग राष्ट्रीय राजधानी में सर्दियों में होने वाली प्रदूषण वृद्धि को कम करने के उद्देश्य से किया गया एक उपाय है।मंत्री ने क्लाउड सीडिंग तकनीक के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए आवश्यक मंजूरी हासिल करने के लिए विभिन्न एजेंसियों के साथ काम करने के महत्व को रेखांकित किया।

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को लिखे अपने पत्र में राय ने लिखा है, 'दिल्ली में क्लाउड सीडिंग के प्रयासों में लगभग एक महीने की देरी हो चुकी है और नवंबर की शुरुआत तक वायु गुणवत्ता के 'खतरनाक' स्तर तक खराब होने की संभावना है, मैं एक बार फिर आपसे सभी संबंधित हितधारकों के साथ तत्काल बैठक बुलाने का अनुरोध करता हूं।'

ये भी पढ़ें- Delhi Pollution: क्या दिल्ली में इस बार प्रदूषण पर होगा कंट्रोल? सरकार ने की ये व्यवस्था

दिल्ली सरकार ने पिछले साल प्रदूषण से निपटने के लिए क्लाउड सीडिंग की रणनीति पर विचार किया था, जिसमें भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ) कानपुर ने इसके संभावित लाभों को रेखांकित किया था। हालांकि, केंद्रीय एजेंसियों से आवश्यक मंजूरी हासिल करने में देरी के कारण प्रगति बाधित हुई।

क्लाउड सीडिंग में हवा से प्रदूषकों को हटाने के लिए कृत्रिम रूप से बारिश को प्रेरित करना शामिल

क्लाउड सीडिंग में हवा से प्रदूषकों को हटाने के लिए कृत्रिम रूप से बारिश को प्रेरित करना शामिल है और इसे दिल्ली की चल रही धुंध की समस्या के अस्थायी समाधान के रूप में सुझाया गया है, जैसा कि पत्र में उल्लेख किया गया है। राय ने कहा, 'हम वायु प्रदूषण से निपटने के लिए क्लाउड सीडिंग करने के लिए तैयार हैं, लेकिन हमें आगे बढ़ने के लिए केंद्रीय विभागों से मंजूरी की आवश्यकता है।'

सभी हितधारकों की बैठक की सुविधा देने का आग्रह किया

उन्होंने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री से अनुमोदन प्रक्रिया को तेज करने के लिए सभी हितधारकों की बैठक की सुविधा देने का आग्रह किया। विशेषज्ञों द्वारा दिए गए सुझावों में से एक सुझाव कृत्रिम वर्षा कराने का था, जो क्लाउड सीडिंग के माध्यम से संभव है - यह एक मौसम परिवर्तन तकनीक है, जिसमें सिल्वर आयोडाइड (AgI) को वायुमंडल में छोड़ा जाता है, जिससे बर्फ के क्रिस्टल बनने में सहायता मिलती है और बादलों की वर्षा कराने की क्षमता में सुधार होता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited