Delhi Air Pollution:वायु प्रदूषण से निपटने के लिए ‘क्लाउड सीडिंग’ के लिए दिल्ली सरकार ने दिया जोर

Delhi air pollution: गोपाल राय ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को लिखे पत्र में दिवाली के बाद ‘खतरनाक’ वायु प्रदूषण के स्तर से बचने के लिए कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर दिया।

दिल्ली वायु प्रदूषण

Delhi air pollution: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्र से क्लाउड सीडिंग के लिए मंजूरी में तेजी लाने के लिए प्रमुख हितधारकों के साथ तत्काल बैठक करने को कहा है। क्लाउड सीडिंग राष्ट्रीय राजधानी में सर्दियों में होने वाली प्रदूषण वृद्धि को कम करने के उद्देश्य से किया गया एक उपाय है।मंत्री ने क्लाउड सीडिंग तकनीक के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए आवश्यक मंजूरी हासिल करने के लिए विभिन्न एजेंसियों के साथ काम करने के महत्व को रेखांकित किया।
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को लिखे अपने पत्र में राय ने लिखा है, 'दिल्ली में क्लाउड सीडिंग के प्रयासों में लगभग एक महीने की देरी हो चुकी है और नवंबर की शुरुआत तक वायु गुणवत्ता के 'खतरनाक' स्तर तक खराब होने की संभावना है, मैं एक बार फिर आपसे सभी संबंधित हितधारकों के साथ तत्काल बैठक बुलाने का अनुरोध करता हूं।'
End Of Feed