Delhi-Harayana Metro Corridor: दिल्ली से हरियाणा पहुंचने में नहीं लगेगी देर, रिठाला-नरेला मेट्रो कॉरिडोर का होगा विस्तार

Delhi-Harayana Metro Corridor: दिल्ली से हरियाणा जाने के लिए अब यात्रियों को ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा। रिठाला-नरेला मेट्रो कॉरिडोर का हरियाणा तक विस्तार किया जाएगा। दिल्ली सरकार ने इसके लिए प्लान तैयार किया है।

Delhi-Harayana Metro Corridor

रिठाला-नरेला मेट्रो कॉरिडोर का विस्‍तार

Delhi-Harayana Metro Corridor: दिल्ली मेट्रो सिर्फ राजधानी दिल्ली तक ही सीमित नहीं है। यह यूपी और हरियाणा के लोगों के लिए भी जीवनरेखा साबित हो रही है। हालांकि, एनसीआर में शामिल दोनों राज्यों के पड़ोसी शहरों तक मेट्रो का संचालन किया जा रहा है, लेकिन इसे और विस्तार देने पर विचार किया जा रहा है। दिल्ली मेट्रो के जरिए रोजाना बड़ी संख्या में नौकरी पेशा लोग सफर करते हैं। इससे डीएमआरसी को बड़ा रेवेन्यू मिलता है। मेट्रो की सफलता को देखते हुए एनसीआर में शामिल अन्य शहरों तक इसकी पहुंच आसान बनाने के लिए विस्तार देने पर विचार किया जा रहा है। ताकि, दूसरे शहरों के लोग भी राजधानी तक अपनी पहुंच आसान बना सकें। इन्हीं व्यवस्थाओं को मजबूत बनाने के लिए केजरीवाल सरकार ने हरियाणा के लोगों को बड़ी सौगात दी है। आम आदमी पार्टी (Aam Adami Party) ने रिठाला-नरेला मेट्रो कॉरिडोर का हरियाणा तक विस्तार करने का ऐलान किया है। आइये जानते हैं इससे किन शहरों के यात्रियों को सीधा फायदा होगा।

रिठाला-नरेला कॉरिडोर का विस्तार

केजरीवाल सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि दिल्ली मेट्रो के रिठाला-नरेला कॉरिडोर का हरियाणा के कुंडली-नाथूपुर तक विस्तार किया जाएगा। दिल्ली सरकार ने विस्तार को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है और वह एक प्रस्ताव केंद्र को भेजेगी ताकि, निविदा प्रक्रिया (टेंडर) शुरू की जा सके।

ग्रामीण इलाकों से जुड़ेगा शहर

गहलोत ने कहा कि मेट्रो कॉरिडोर की कुल लंबाई 23.73 किलोमीटर होगी, जिसमें से 2.72 किलोमीटर हरियाणा में होगी। यह गलियारा दिल्ली-हरियाणा सीमा के ग्रामीण इलाकों को मुख्य शहर से जोड़ेगा, क्योंकि बसें यातायात का एकमात्र माध्यम हैं। इस विस्तार से न केवल दो गांवों (कुंडली और नाथूपुर) के लोगों को बल्कि, आसपास के सभी गांवों के लोगों को फायदा होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited