Delhi Monsoon Rain: दिल्ली में मॉनसूनी बारिश ने तोड़े रिकॉर्ड, 56% ज्यादा बादल हुए मेहरबान; जानें कितना गिरा पानी

Delhi Monsoon Rain 2024: राजधानी दिल्ली में मानसून 2024 में अब तक सामान्य से 56 प्रतिशत अधिक 913.1 मिमी बारिश हुई है। अगस्त में बारिश वाले दिनों की संख्या अधिक रही, जिससे समग्र बारिश में वृद्धि हुई।

दिल्ली का मौसम

Delhi Monsoon Rain 2024: दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में इस साल बादल पिछले साल के मुकाबले ज्यादा मेहरबान रहे। तभी तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस मानसून में अब तक 913.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से 56 प्रतिशत अधिक है। यह जानकारी मौसम विभाग के आंकड़े से मिली। निजी मौसम पूर्वानुमानकर्ता स्काईमेट वेदर सर्विसेज के महेश पलावत ने बताया कि इस साल दिल्ली में असामान्य रूप से अधिक बारिश के दिन देखे गए हैं। जुलाई में शहर में कम बारिश वाले दिन दर्ज किये गए, लेकिन दो या तीन दिनों में हुई भारी बारिश ने समग्र बारिश में महत्वपूर्ण योगदान दिया। पलावत ने कहा कि इसी तरह, अगस्त में बारिश वाले दिनों की संख्या अधिक रही, जिससे समग्र बारिश में वृद्धि हुई।

राजधानी में 913.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली में सफदरजंग मौसम केंद्र ने इस मौसम में 586.9 मिलीमीटर की सामान्य बारिश के मुकाबले 913.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की, जो सामान्य आंकड़े से 56 प्रतिशत अधिक है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली के कुछ हिस्सों में बारिश हुई और इस मानसून में अब तक राजधानी में 913.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य से 56 प्रतिशत अधिक है।

तापमान सामान्य

राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को दक्षिण और मध्य दिल्ली के इलाकों में बारिश हुई और आसमान में बादल छाए रहे। दिल्ली में अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस जो सामान्य से 1.9 डिग्री सेल्सियस अधिक है। दिन में सापेक्ष आर्द्रता 100 प्रतिशत से 85 प्रतिशत के बीच रही।
End Of Feed