प्रति व्यक्ति आय के मामले में तीसरे नंबर पर दिल्ली, जानें पहले पर कौन?

देश में प्रति आय के मामले में गोवा और सिक्किम के बाद दिल्ली तीसरे नंबर पर है। ताजा स्टेटिस्टिकल हैंडबुक के अनुसार साल 2023-24 में की प्रति व्यक्ति आय 4,61, 910 रुपए रही थी। यह राष्ट्रीय प्रति व्यक्ति आय 1,84,205 रुपए की तुलना में दोगुने से भी अधिक है।

सांकेतिक फोटो

Delhi Per Capita Income: देश में प्रति व्यक्ति आय के मामले में दिल्ली तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। वित्तवर्ष 2023-24 में दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय 4,61,910 रुपये थी। इस मामले में दिल्ली से ऊपर गोवा और सिक्किम का स्थान है। आंकड़ों के अनुसार प्रति व्यक्ति आय के मामले में पहले स्थान पर गोवा है।

शहर की प्रति व्यक्ति आय में 7.4% की वार्षिक वृद्धि

आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय स्तर पर प्रति व्यक्ति आय 1,84,205 रुपये से दोगुनी से भी अधिक थी। दिल्ली सरकार द्वारा प्रतिवर्ष जारी की जाने वाली हैंडबुक (पुस्तिका) में राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न सामाजिक-आर्थिक, जनसांख्यिकीय और बुनियादी ढांचे से संबंधित आंकड़ों का विवरण दिया जाता है। इसमें शहर की प्रति व्यक्ति आय में 7.4 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर्ज की गई है।

End Of Feed