Delhi Heat Wave: बाप रे! गर्म भट्टी बनी दिल्ली के मुंगेशपुर में पारा 52 डिग्री के पार, टूटे दिल्ली-एनसीआर के रिकॉर्ड
Temperature at highest level in Delhi: दिल्ली में तापमान लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है, बुधवार को यह अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, 29 मई को दिल्ली के मुंगेशपुर में तापमान 52.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
दिल्ली के मुंगेशपुर में पारा 52 डिग्री के पार
- मुंगेशपुर उत्तरी पूर्वी दिल्ली इलाके में एक गांव है जिसने गर्मी के मामले में पूरे देश का रिकॉर्ड तोड़ दिया
- बुधवार को दिल्ली के मुंगेशपुर में तापमान 52.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया
- वहीं बुधवार की शाम दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने करवट ली और कई इलाकों में बारिश हुई
Temperature at highest level in Delhi: बुधवार को दिल्ली के मुंगेशपुर (Mungeshpur in Delhi) में तापमान 52.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि अब तक का अधिकतम तापमान है, यह राष्ट्रीय राजधानी में अब तक दर्ज किया गया सर्वाधिक तापमान है। उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में स्थित मुंगेशपुर में एक दिन पहले यानी मंगलवार 28 मई को अधिकतम 49.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था।
मौसम विभाग की वेबसाइट के अनुसार एक दिन बाद तापमान में और वृद्धि हुई तथा मौसम विज्ञान केंद्र ने शाम चार बजकर 14 मिनट पर अधिकतम तापमान 52.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि यह दिल्ली में अब तक दर्ज किया गया सर्वाधिक तापमान है। IMD ने लगातार बढ़ रहे तापमान का कारण बताते हुए कहा कि दिल्ली के बाहरी इलाके राजस्थान से आने वाली गर्म हवाओं की चपेट में आने वाले पहले क्षेत्र हैं।
बुधवार की शाम दिल्ली-एनसीआर में कई इलाकों में बारिश हुई
गौर हो कि मौसम विभाग ने दिल्ली में गंभीर लू का अलर्ट जारी किया था वहीं बुधवार की शाम दिल्ली-एनसीआर में जारी हीटवेव के बीच मौसम ने करवट ली और कई इलाकों में बारिश हुई। बारिश होने से गर्मी से राहत मिली है, वहीं इस भीषण गर्मी के बीच दिल्ली के बाहरी इलाके मुंगेशपुर में ये तापमान रिकॉर्ड किया गया।
कहां हैं मुंगेशपुर
गौर हो कि मुंगेशपुर उत्तरी पूर्वी दिल्ली इलाके में एक गांव है जिसने गर्मी के मामले में रिकॉर्ड तोड़ दिया है, मुंगेशपुर हरियाणा बॉर्डर के नजदीक है मुंगेशपुर का सबसे करीबी मेट्रो स्टेशन मुंडका है, राजीव चौक से मुंगेशपुर जाने के लिए ब्लू लाइन मेट्रो के कीर्ति नगर स्टेशन जाएं फिर वहां से ग्रीन लाइन लेकर मुंडका पहुंचे तब नरेला टर्मिनल की बस पकड़कर मुंगेशपुर जा सकते हैं वहीं मौसम विभाग ने कहा-'दिल्ली के कुछ हिस्से इन गर्म हवाओं के जल्दी आने से खास तौर पर प्रभावित होते हैं, जिसके परिणामस्वरूप पहले से ही खराब मौसम और भी खराब हो जाता है। मुंगेशपुर, नरेला और नजफगढ़ जैसे इलाके इन गर्म हवाओं का सबसे पहले असर महसूस करते हैं।'
'सीधी धूप और छाया की कमी के कारण ये इलाके बेहद गर्म हो जाते हैं'
उधर निजी मौसम विज्ञान एजेंसी 'स्काईमेट वेदर' के मौसम विज्ञान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने कहा, 'खाली पड़ी जमीन वाले खुले इलाकों में विकिरण अधिक होता है। सीधी धूप और छाया की कमी के कारण ये इलाके बेहद गर्म हो जाते हैं। जब पश्चिम से हवा चलती है तो सबसे पहले इन इलाकों पर उसका असर पड़ता है। चूंकि, ये क्षेत्र दिल्ली के बाहरी इलाकों में हैं, इसलिए यहां तापमान तेजी से बढ़ता है।'
ये भी पढ़ें-Rain in Delhi: दिल्ली एनसीआर में मौसम ने ली करवट, कई इलाकों में बारिश से मिली राहत
भीषण गर्मी के चलते बढ़ी बिजली की खपत
वहीं दिल्ली में पीक पॉवर डिमांड का रिकॉर्ड भी टूट गया है, बुधवार यानी 29 मई की दोपहर 3:36 बजे 8302 MW दर्ज की गई पीक पॉवर डिमांड वहीं इससे पहले 22 मई को दोपहर 3:42 बजे दिल्ली में पीक पॉवर डिमांड 8000 MW पहुँची थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें
UP Weather: पछुआ हवा से दिन में भी ठंड का एहसास बढ़ा, धूप की तपिश हुई कम, दो दिन बाद और लुढ़केगा पारा
Bihar Weather: बिहार में पश्चिमी विक्षोभ ने बढ़ाई ठंड, कई जिलों में शीतलहर का Alert; जानें आज का मौसम
आज का मौसम, 25 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: देश में मौसम के अलग रंग, कहीं बर्फबारी तो कहीं ठंड और बारिश
Live Aaj Mausam Ka AQI 25 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली में घटा AQI, आज 'खराब' स्तर पर हवा, जाने अन्य शहर में प्रदूषण का हाल
Delhi Weather: दिल्ली में पारा लुढ़का, कोहरे से दिन की शुरुआत; जानें आज कैसा रहेगा मौसम का हाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited