DUSU Elections Results: जल्द आएंगे DUSU चुनाव के नतीजे, हाई कोर्ट ने मतगणना की दी इजाजत
DUSU Elections Results: दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनाव परिणाम घोषित करने की इजाजत दे दी है। इससे पहले मतगणना पर रोक लगा दी गई थी, लेकिन अब कोर्ट ने कहा है कि 26 नवंबर तक चुनाव परिणाम घोषित कर दी जाए।
फाइल फोटो।
DUSU Elections Results: दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव के परिणामों की घोषणा के लिए हरी झंडी दिखा दी है। अदालत ने विश्वविद्यालय को 26 नवंबर तक मतगणना पूरी करने और परिणाम घोषित करने का आदेश दिया है।
हाई कोर्ट ने दी इजाजत
यह फैसला चुनाव के दौरान दीवारों पर लिखे नारों को लेकर दायर याचिकाओं पर सुनवाई के बाद आया है। याचिकाकर्ताओं ने आरोप लगाया था कि विश्वविद्यालय परिसर और आसपास के क्षेत्रों में दीवारें और संपत्तियां चुनाव प्रचार के दौरान क्षतिग्रस्त कर दी गई हैं।
अदालत ने अपने आदेश में कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह दावा किया है कि परिसर और आसपास के क्षेत्रों में अधिकांश दीवारों को साफ कर दिया गया है। हालांकि, कुछ निजी संपत्तियों पर अभी भी स्प्रे पेंट और ग्रैफिटी के निशान मौजूद हैं।
जल्द ही दीवार साफ करेंः हाई कोर्ट
अदालत ने विश्वविद्यालय प्रशासन को 10 दिन के अंदर यह सत्यापित करने का निर्देश दिया है कि सभी दीवारें साफ कर दी जाए। अदालत ने यह भी कहा कि यह छात्रों की जिम्मेदारी है कि वे आने वाले बैचों के लिए एक साफ-सुथरा वातावरण प्रदान करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
Khair Upchunav Result 2024 Live: अलीगढ़ की खैर सीट पर खिला कमल, भाजपा नेता दिलेर की बड़ी जीत
Phulpur Upchunav Result 2024 Live: फूलपुर में खिलेगा 'कमल' और दमकेगा भाजपा का 'दीपक'
UP BY Election (upchunav) Results 2024: जानिए यूपी की सभी 9 सीटों का हाल, कौन जीता, किसे मिली निराशा
असम में दो भीषण रोड एक्सीडेंट, 8 लोगों की मौत और तीन गंभीर रूप से घायल
Ghaziabad Upchunav Result 2024 Live: गाजियाबाद की सदर सीट पर 22 राउंड की गिनती पूरी, करीब 59 हजार से ज्यादा मतों से निकले आगे; जीत तय
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited