Delhi Doctor Strike: दिल्ली में डॉक्टरों की हड़ताल का दूसरा दिन, मरीज हो रहे परेशान, बिना इलाज के घर लौटे
Delhi Doctor Strike News: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना के विरोध में दिल्ली में रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी है, जिसके कारण यहां के सरकारी अस्पतालों में गैर-जरूरी सेवाएं बंद हैं।
दिल्ली में रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी
Delhi Doctor Strike 2nd Day :कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में हुई घटना के विरोध में देशभर के सरकारी अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टर सोमवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए, जिससे ओपीडी (बाह्य रोगी विभाग) और गैर-आपातकालीन सर्जरी जैसी सेवाएं ठप हो गईं।यह हड़ताल 'फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन' (FORDA) के आह्वान पर की गई है, जिसका कहना है, 'जब तक न्याय नहीं मिल जाता और हमारी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, हड़ताल समाप्त नहीं होगी।'
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक में कोई नतीजा नहीं निकलने के बाद एसोसिएशन ने सोमवार को अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल को बढ़ाने की घोषणा की थी।
ये भी पढ़ें- डॉक्टरों की हड़ताल पर दिल्ली AIIMS ने जारी की चेतावनी, 80 प्रतिशत तक घट गई सर्जरी, OPD का भी बुरा हाल
एम्स (AIIMS) के एक अस्पताल कर्मचारी ने बताया कि डॉक्टरों की हड़ताल के दौरान केवल पहले से अपॉइंटमेंट वाले मरीजों का ही इलाज किया जा रहा था।
सीने में तेज दर्द और सांस लेने में तकलीफ के कारण इलाज के लिए दिल्ली आए छत्तीसगढ़ के रायपुर के 47 वर्षीय मरीज को बिना इलाज के घर लौटना पड़ा, क्योंकि कोलकाता में एक प्रशिक्षु डॉक्टर की बलात्कार-हत्या के विरोध में डॉक्टरों ने दूसरे दिन भी हड़ताल जारी रखी।एम्स के एक अस्पताल कर्मचारी ने बताया कि डॉक्टरों की हड़ताल के दौरान केवल पहले से अपॉइंटमेंट वाले मरीजों का ही इलाज किया जा रहा था।
अभी भी कुछ रेजिडेंट डॉक्टर मरीजों की देखभाल करते देखे गए
हालांकि, यूनिट 2 पीडियाट्रिक्स जैसे स्थानों पर अभी भी कुछ रेजिडेंट डॉक्टर मरीजों की देखभाल करते देखे गए, जहां रेजिडेंट डॉक्टर मरीजों की देखभाल कर रहे थे।रायपुर से अपनी जांच के लिए आई एक महिला मरीज का लंबे समय से इलाज चल रहा था और उसे सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ के कारण फॉलो-अप के लिए वापस लौटना पड़ा।
ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ बैठक रही बेनतीजा, डॉक्टरों की हड़ताल जारी, ममता की समयसीमा पर उठाए सवाल
उन्होंने कहा, 'मैं लंबे समय से यहां कार्डियोलॉजी की मरीज हूं और मैं सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ की वजह से रायपुर से यहां आई हूं। लेकिन मेरी अपॉइंटमेंट स्लिप पर कोई मुहर नहीं थी। इसलिए मुझे कल फिर आने के लिए कहा गया।' उन्होंने कहा, 'दिल्ली के एम्स में हृदय रोगियों के लिए विशेष क्लिनिक में केवल उन्हीं लोगों को देखा जा रहा था, जिनके पास डॉक्टर के साथ अपॉइंटमेंट की मुहर लगी हुई थी। बाकी लोगों को, जिनके पास मुहर नहीं थी, वापस जाने के लिए कहा गया।'
'इलाज करवाना बहुत मुश्किल है, क्योंकि अधिकांश डॉक्टर हड़ताल पर हैं'
उत्तर प्रदेश के रामपुर के सोना गांव के 34 वर्षीय व्यक्ति ने कहा कि इलाज करवाना बहुत मुश्किल है, क्योंकि अधिकांश डॉक्टर हड़ताल पर हैं। उन्होंने कहा, 'मैं सुबह 7 बजे यहां आया था और तब से मुझे एक विभाग से दूसरे विभाग में भेजा जा रहा है। अब दोपहर के 2 बज चुके हैं और मैं एक जगह से दूसरी जगह भाग रहा हूं। डॉक्टरों की हड़ताल के कारण यह मुश्किल होता जा रहा है, क्योंकि सरकारी अस्पतालों में पहले से ही बहुत से मरीज हैं, जिनका सामान्य दिनों में भी इलाज नहीं हो पाता।'
रेजिडेंट डॉक्टरों ने बैनर और पोस्टर लेकर अस्पताल परिसर में मार्च किया
इस बीच, एक हजार से अधिक रेजिडेंट डॉक्टरों ने बैनर और पोस्टर लेकर अस्पताल परिसर में मार्च किया और 'सुरक्षा नहीं, तो ड्यूटी नहीं' और 'पीड़ितों के लिए न्याय' के नारे लगाए। आंखों में आंसू लिए एक जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर ने कहा, 'डॉक्टर होने के नाते हम विरोध प्रदर्शन करना और सेवाएं बाधित करना पसंद नहीं करते, लेकिन हमें अपने सहकर्मियों के लिए खड़ा होना चाहिए। यह स्थिति दिल्ली, मुंबई या कहीं और भी हो सकती है।' उन्होंने जोर देकर कहा कि सुरक्षा, सुरक्षित कार्य वातावरण और पारदर्शी जांच की मांग उचित मांगें हैं, जिन्हें पूरा किया जाना चाहिए।
32 वर्षीय महिला डॉक्टर का अर्धनग्न शव मिला था
यह विरोध प्रदर्शन पिछले गुरुवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज में पोस्टग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के बाद रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के फेडरेशन द्वारा राष्ट्रव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल के आह्वान के जवाब में किया गया है। पश्चिम बंगाल की राजधानी में सरकारी अस्पताल के सेमिनार हॉल में 32 वर्षीय महिला डॉक्टर का अर्धनग्न शव मिला था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें
दिल्ली बनता जा रहा कचरे का डिब्बा! NGT ने MCD को नोटिस जारी किया
अगर खरीदने हैं ये विदेशी नस्ल के कुत्ते...तो सोनपुर मेले में वैरायटी; चुकानी होगी इतनी कीमत
दिल्ली के AQI में सुधार, अभी भी बेहद खराब हवा, इन राज्यों में भी बढ़ा पॉल्यूशन
झांसी-खजुराहो हाईवे पर बड़ा हादसा, ट्रक ने कार को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत
सौर ऊर्जा का हब बनेगा बुंदेलखंड, यहां पर 800 मेगावॉट बिजली का होगा उत्पादन; 620 करोड़ से रोशन होंगे आपके घर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited