Delhi Hospitals Bomb Threat: दिल्ली के अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी, मौके पर पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौजूद

Delhi Hospitals Bomb Threat: दिल्ली स्कूलों और गुरुग्राम मॉल को बम की धमकी के बाद दिल्ली के अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले। बम की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचे और परिसरों की तलाशी ली जा रही है।

Delhi Hospitals Bomb Threat

दिल्ली के अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी

Delhi Hospitals Bomb Threat: दिल्ली के कई अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मंगलवार को बम की धमकी से भरा ईमेल मिलने पर पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के साथ डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता अस्पतालों में पहुंचा और परिसरों की तलाशी ली जा रही है। नागलोई स्थित अस्पताल को दोपहर 1:04 बजे और चाणक्यपुरी स्थित प्राइमस अस्पताल को दोपहर 1:07 बजे फोन आया, जिसमें उन्हें बम से उड़ाने की धमकी दी गई। सूचना पर पुलिस की टीम, दमकल विभाग की टीम, बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचे और तलाशी शुरू की गई।

दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद हाल ही में गुरुग्राम एंबियंस मॉल के साथ मॉल को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल आया था। स्थिति गंभीरता को समझते हुए पुलिस की टीम ने मॉल को खाली करवाया और जांच की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला। आज फिर गुरुग्राम के एंबियंस मॉल में बम होने का ईमेल आया है। इस बार इस मेल में कई अन्य मॉल्स के नाम भी शामिल है। ईमेल को पढ़ने के बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। पुलिस की टीम बम निरोधक दस्ते के साथ मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई। पुलिस ने बताया कि अभी तक किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली ही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited