Delhi Hospitals Bomb Threat: दिल्ली के अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी, मौके पर पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौजूद

Delhi Hospitals Bomb Threat: दिल्ली स्कूलों और गुरुग्राम मॉल को बम की धमकी के बाद दिल्ली के अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले। बम की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचे और परिसरों की तलाशी ली जा रही है।

दिल्ली के अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी

Delhi Hospitals Bomb Threat: दिल्ली के कई अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मंगलवार को बम की धमकी से भरा ईमेल मिलने पर पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के साथ डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता अस्पतालों में पहुंचा और परिसरों की तलाशी ली जा रही है। नागलोई स्थित अस्पताल को दोपहर 1:04 बजे और चाणक्यपुरी स्थित प्राइमस अस्पताल को दोपहर 1:07 बजे फोन आया, जिसमें उन्हें बम से उड़ाने की धमकी दी गई। सूचना पर पुलिस की टीम, दमकल विभाग की टीम, बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचे और तलाशी शुरू की गई।

दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद हाल ही में गुरुग्राम एंबियंस मॉल के साथ मॉल को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल आया था। स्थिति गंभीरता को समझते हुए पुलिस की टीम ने मॉल को खाली करवाया और जांच की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला। आज फिर गुरुग्राम के एंबियंस मॉल में बम होने का ईमेल आया है। इस बार इस मेल में कई अन्य मॉल्स के नाम भी शामिल है। ईमेल को पढ़ने के बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। पुलिस की टीम बम निरोधक दस्ते के साथ मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई। पुलिस ने बताया कि अभी तक किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली ही है।

End Of Feed