Delhi Coaching Waterlogging: आखिर कैसे भरा कोचिंग के बेसमेंट में इतना पानी, क्या है झरने जैसे तेज बहाव की वजह

Delhi Coaching Basement Waterlogging: दिल्ली की कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने की घटना को डिजास्टर बताया जा रहा है। जिसमें 3 छात्रों की डूबकर मौत हो गई। चश्मीद छात्रों के अनुसार बेसमेंट में 2 से 3 मिनट में ही 10-12 फीट पानी भर गया। लेकिन बेसमेंट में इतना पानी भरा कैसे और इसका तेज बहाव की वजह क्या है, ये एक बड़ा सवाल है।

कोचिंग की बेसमेंट में भरा पानी

Delhi Coaching Waterlogging: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के राउ IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की डूबकर मौत हो गई। इस कोचिंग के बेसमेंट में लाइब्रेरी हैं, जिसमें शनिवार शाम को बारिश के चलते पानी भर गया। जिसमें कई छात्र फंस गए। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें बेसमेंट में पानी भरता हुआ दिख रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पानी का प्रवाह बहुत तेज है। जिसे देखकर बस एक ही सवाल सामने आता है कि आखिर बेसमेंट में इतनी तेज बहाव से इतना सारा पानी कैसे भर गया, जिसने तीन लोगों की जान ले ली।

चंद मिनटों में भरा 10-12 फीट पानी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कोचिंग की बेसमेंट में एक लाइब्रेरी है, जिससे बाहर निकलने का एक ही गेट है और बेसमेंट से बाहर जाने के लिए भी एक ही सीढ़ी है। शनिवार को शाम 7 बजे जब लाइब्रेरी बंद हो रही थी और छात्र बाहर निकल रहे थे, उसी दौरान बहुत तेज बहाव के साथ पानी अंदर भरने लगा। इस घटना के दौरान वहां मौजूद छात्रों ने बताया कि जब तक वे लोग लाइब्रेरी खाली करते, तब तक घुटनों तक पानी भर गया। उन्होंने बताया पानी के तेज प्रेशर के कारण सीढ़ियां चढ़ना भी मुश्किल हो रहा था। तेज बहाव के चलते सिर्फ 2-3 मिनट में ही बेसमेंट में 10 से 12 फीट पानी भर गया।

End Of Feed