Delhi News: IGI एयरपोर्ट पहुंचना हुआ अब और भी आसान, दो नए फ्लाईओवर देंगे जाम से निजात

IGI Airport: दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पहुंचना अब और भी आसान होने वाला हैं। दरअसल, हवाई अड्डे का संचालन करने वाली कंपनी डायल ने दो नए फ्लाईओवर को खोलने का ऐलान कर दिया है। हालांकि, इससे यात्रियों को जाम से निजात मिलेगी।

Delhi News: IGI एयरपोर्ट पहुंचना हुआ अब और भी आसान, दो नए फ्लाईओवर देंगे जाम से निजात (फाइल फोटो)

Delhi IGI Airport: दिल्ली के जाम में फंसने वाले लोगों को राहत मिलने वाला है। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) के क्षेत्र में अब यात्रियों का सफर आसान होने वाला है। दरअसल, यहां पर बने दो फ्लाईओवर (Flyover) को दिल्ली हवाई अड्डे का संचालन करने वाली कंपनी (DIAL) ने खोलने का ऐलान किया है। बता दें इस क्षेत्र से गुजरने वाले लोगों को पहले दो लालबत्तियों का सामना करना पड़ता था। हालांकि, इस ऐलान के बाद अब यात्रियों को जाम से राहत मिलेगी। वहीं, लोगों का समय भी बचेगा।
संबंधित खबरें

ट्रैफिक व्यवस्था होगी बेहतर

संबंधित खबरें
कंपनी के अुनसार, इन फ्लाईओवर के शुरू होने से एयरपोर्ट के T-1 से T-3 के बीच भी ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर होगी। इससे समय की बचत होगी। वहीं, हवाई अड्डे पर आने-जाने वाले यात्रियों का भी अनुभव बेहतर होगा। मिली जानकारी के अनुसार, पहला फ्लाईओवर लगभग 800 मीटर लंबा है। जबकि दूसरा फ्लाईओवर 600 मीटर लंबा है। पहला फ्लाईओवर एरोसिटी (Aerocity) के अंदाज होटल से शुरू होकर स्पाइनल रोड तक है। इसे एरोसिटी फ्लाईओवर (Aerocity Flyover) का नाम दिया गया है।
संबंधित खबरें
End Of Feed