दिल्ली में नाबालिग की चाकू मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

दिल्ली पुलिस का कहना है कि आरोपी की धरपकड़ की कोशिश जारी है।

mumbai cab driver murder

दिल्ली के जहांगीरपुरी में हत्या

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में 17 वर्षीय एक लड़के की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान शिवम के रूप में की गयी है, वह मुकुंदपुर में रहता था। यह घटना बुधवार देर रात हुई।उत्तर-पश्चिमी दिल्ली की पुलिस उपायुक्त उषा रंगनानी ने कहा कि जहांगीरपुरी के बीजेआरएम अस्पताल से रात 11 बजकर 48 मिनट पर एक फोन आया जिसमें बताया गया कि एक व्यक्ति के सीने पर चोट के निशान हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।उन्होंने बताया कि किशोर को मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस गिरफ्त से आरोपी बाहर

पुलिस उपायुक्त ने कहा कि शिवम को अस्पताल ले जाने वाले प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि उसने जहांगीरपुरी के जी-ब्लॉक के पास एक पार्क में कुछ लोगों के बीच झगड़ा होते हुए देखा और बाद में उसे घायल हालत में पाया।उन्होंने बताया कि इस संबंध में जहांगीरपुरी पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है।पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान कर ली गयी है और उन्हें पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited