Delhi Ka Mausam: दिल्ली में आज दिनभर होती रहेगी बारिश, कई जगह जलभराव, जानिए आगे कैसा रहेगा मौसम
Delhi Ka Mausam: मौसम कार्यालय ने भविष्यवाणी की है कि राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता वाली बारिश जारी रहेगी।
दिल्ली का मौसम
Delhi Ka Mausam: दिल्ली वालों को रविवार को भी गर्मी से राहत मिली रहेगी। दिल्ली में आज दिनभर बारिश होती रहेगी। शुक्रवार रात से शुरू हुई बारिश रविवार को भी होती रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली एनसीआर में दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी।
ये भी पढ़ें- Aditya l1 Update: अंतरिक्ष में आदित्य एल1 की बड़ी छलांग, सूरज के और करीब पहुंचा भारत का सूर्य मिशन
जी 20 के लिए खास व्यवस्था
राष्ट्रीय राजधानी में सुबह 8.30 बजे समाप्त 24 घंटे की अवधि में 10 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम कार्यालय ने कहा कि सापेक्षिक आर्द्रता 87 प्रतिशत से 98 प्रतिशत के बीच रही। आईएमडी ने प्रगति मैदान के पास एक अतिरिक्त स्वचालित मौसम स्टेशन स्थापित किया है, जहां शनिवार को जी20 शिखर सम्मेलन शुरू हुआ, ताकि विशेष और वास्तविक समय का मौसम पूर्वानुमान प्रदान किया जा सके।
मौसम विभाग का अनुमान
18वें जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने वाले प्रगति मैदान क्षेत्र सहित दिल्ली के कई हिस्सों में आज जमकर भारी बारिश हुई। मौसम कार्यालय ने भविष्यवाणी की है कि राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता वाली बारिश जारी रहेगी। आईएमडी के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में दिल्ली में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा। दिल्ली में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया है। जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कहां-कहां होगी बारिश
सफदरजंग, एयरपोर्ट, राजघाट, वसंत कुंज, मुनिरका, नरेला समेत दिल्ली के कई इलाकों में शनिवार रात हल्की बारिश हुई और रविवार सुबह तक जारी रही। IMD ने ट्वीट कर कहा- "पूरी दिल्ली और एनसीआर (लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, बहादुरगढ़, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, गुरुग्राम, फरीदाबाद) के आसपास के इलाकों में कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश जारी रहेगी।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited