Delhi Kal Ka Mausam: नए साल पर कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम? IMD ने दिया ताजा अपडेट

दिल्ली में मंगलवार को आसमान में बादल छाए रहे। मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 2.6 डिग्री अधिक है। राजधानी में मंगलवार को आर्द्रता का स्तर 81 प्रतिशत से 87 प्रतिशत के बीच रहा।

fog weather

फाइल फोटो।

Delhi Kal Ka Mausam: राष्ट्रीय राजधानी में इस साल का आखिरी दिन मंगलवार को बादलों से घिरा रहा और अधिकतम तापमान 17.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 2.7 डिग्री कम है। मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 2.6 डिग्री अधिक है। राजधानी में मंगलवार को आर्द्रता का स्तर 81 प्रतिशत से 87 प्रतिशत के बीच रहा।

नए साल पर कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने दिल्ली में बुधवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना जताई है। उसने बताया कि राजधानी के अधिकतर क्षेत्रों में बुधवार को धुंध या हल्का कोहरा छाए रहने तथा कुछ स्थानों पर मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में बुधवार दोपहर के समय हवा की रफ्तार बढ़कर 14 से 18 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाने का अनुमान है तथा शाम तक यह धीरे-धीरे घटकर 8 किलोमीटर प्रति घंटा से कम हो जाएगी।

कोहरा छाए रहने की संभावना

आईएमडी ने बताया कि राजधानी में शाम और रात के समय धुंध या हल्का कोहरा छाए रहने का अनुमान है। दिल्ली में बुधवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 17 और 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। राष्ट्रीय राजधानी का 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) मंगलवार शाम 4 बजे 283 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है।

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में सोमवार शाम चार बजे 24 घंटे का एक्यूआई ‘मध्यम’ श्रेणी में 173 रहा जबकि रविवार को यह 225 दर्ज किया गया था। एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited