Delhi Kalkaji Temple: भजन संध्या में आए बी प्राग, मंच टूटने से मची भगदड़, 17 लोग घायल और 1 की मौत

दिल्ली के कालका जी मंदिर में शनिवार को भजन संध्या में बी प्राग समेत कई गायक आए। इस दौरान भीड़ स्टेड के करीब जाने की कोशिश करने लगी। तभी भगदड़ मच गई और मंच का साइड वाला हिस्सा टूट गया।

Kalkaji temple

कालका जी मंदिर (फोटो साभार - ट्विटर)

Delhi Kalkaji Temple: दिल्ली के प्रसिद्ध कालका जी मंदिर में शनिवार को बी प्राग, कन्हैया मित्तल समेत कई गायक भजन संध्या में आए थे। इस दौरान मंदिर में लोगों की भारी भीड़ आई थी। सभी लोग स्टेज के करीब जाने की कोशिश करने लगे। लोगों की बेकाबू भीड़ साइड मंच पर चढ़ने लगी। तभी साइड मंच टूट कर गिर गया, जो लकड़ी और लोहे से बना हुआ था। मंच गिरने के बाद भगदड़ मच गई। इस हादसे में 17 लोग घायल हो गए और 1 की मौत हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं आयोजको के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

भजन संध्या का आयोजन

दरअसल शनिवार को कालका जी मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया गया था। जिसमें कई गायक शामिल हुए थे। इसमें बी प्राग और कन्हैया मित्तल जैसे फेमस गायक भी आए थे। जिसके चलते लोगों की बहुत ज्यादा भीड़ जमा हो गई। लोगों की भीड़ मंच के करीब जाना चाह रही थी। इसी के चलते लोग मंच के साइड में बने मंच पर चढ़ने लगे। मंदिर प्रशासन और पुलिस ने लोगों को रोकने की कोशिश की, लेकिन लोग काबू में नही आए और मंदिर का साइड वाला हिस्सा गिर गया।

मंदिर में मची भगदड़

स्टेट टूटने के बाद मंदिर में भगदड़ मच गई। लोग एक-दूसरे पर चढ़कर बाहर निकलने लगे। इस दौरान बहुत से लोगों को चोटें आईं और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited