Kamla Market Rejuvenation: कमला मार्केट का होगा सौंदर्यीकरण, कनॉट प्लेस जैसा दिखाने के लिए प्रस्तावित प्लान तैयार

Kamla Market Rejuvenation: दिल्ली की कमला मार्केट के निरीक्षण के बाद एलजी द्वारा इसके सुधार के आदेश दिए थे, जिसके आधार पर वास्तुकार विभाग ने कार्ययोजना बनाई है और इसका प्रस्तावित प्लान तैयार किया है। कमला मार्केट का सुंदरीकरण कनॉट प्लेस के जैसा किया जाएगा।

कमला मार्केट का होगा कायाकल्प

Kamla Market Rejuvenation: दिल्ली में कई फेमस मार्केट है। उसमें से एक कमला मार्केट है। लेकिन इस मार्केट की हालत जर्जर होती जा रही है। यहां की सड़कें टूटी हुई है। पैदल चलने वाला रास्ता बहुत खराब है। बरामदे की छत खराब हो रही है। छट से सरिये निकल रहे है। कई स्थानों पर कब्जा करके दुकान बनाई गई है। आपको यहां हर जगह कूड़ा-कचरा पड़ा दिखाई देगा। लेकिन अब इसका कायाकल्प किया जा रहा है। कूड़े से लोगों को निजात मिलेगी। टूटी सड़कें चलने लायक बनेगी। दुकानों की स्थिति भी सुधरेगी और इसके साथ ही अतिक्रमण भी हटाया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली की कमला मार्केट को कनॉट प्लेस के जैसा बनाने की तैयारी की जा रही है। यहां चरणबद्ध तरीके से सुधार किया जाएगा और मार्केट को नया रंग रूप दिया जाएगा। बता दें कि ये बाजार सेंट जेम्स चर्च के पास स्थित हैं और अजमेरी गेट से तीस हजारी तक फैले हुआ है। इसके साथ ही घंटाघर की मरम्मत का कार्य भी किया जाएगा। बता दें कि मार्केट के रूप को सुधारने के आदेश दिल्ली के उपराज्यपाल द्वारा दिए गए हैं। आइए आपको पूरी खबर के बारे में बताएं...

उपराज्यपाल ने किया निरीक्षण

End Of Feed