दिल्ली के LG ने CM आतिशी को लिखा पत्र, छठ पूजा पर 7 नवंबर को अवकाश घोषित करने का किया आग्रह

Delhi News:चार दिन के आस्था के पर्व छठ को लेकर दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी को पत्र लिखकर 7 नवंबर को पूर्णकालिक अवकाश घोषित करने का आग्रह किया है।

दिल्ली के LG ने CM आतिशी को लिखा पत्र

Delhi News: दिवाली के बाद अब छठ महापर्व की तैयारी शुरू हो गई है। इस बीच दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी को पत्र लिखकर छठ के तीसरे दिन यानी 7 नवंबर को पूर्णकालिक अवकाश (पूरे दिन की छुट्टी) घोषित करने का आग्रह किया है। बता दें कि अभी तक 7 नवंबर को प्रतिबंधित अवकाश के रूप में घोषित किया गया है। बता दें कि दिवाली के छठे दिन छठ का त्योहार मनाया जाता है। ये त्योहार मुख्य तौर पर बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में मनाया जाता है। यह 4 दिन तक चलने वाला त्योहार है।

दिल्ली के एलजी ने CM को लिखा पत्र

दिल्ली के सीएम ने छठ के अवकाश हेतु दिल्ली की सीएम आतिशी को पत्र भेजा है। इस पत्र में एलजी विनय कुमार सक्सेना ने लिखा है कि "कुछ ही दिनों में हम छठ मना रहे होंगे। आस्था का यह महापर्व 4 दिनों तक मनाया जाता है। जिसमें तीसरा दिन- जब अस्ताचल सूर्य भगवान को अर्घ्य अर्पित किया जाता है, सबसे महत्वपूर्ण है।" उन्होंने पत्र में आगे लिखा "इस वर्ष 07 नवंबर को पड़ने वाला यह दिन पहले से ही रिस्ट्रिक्टेड अवकाश के रूप में घोषित है। मेरा आग्रह है कि सरकार 7 नवंबर 2024 को पूर्णकालिक अवकाश के रूप में घोषित करें और इससे संबंधित फाइल शीघ्रातिशीघ्र प्रेषित की जाये।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed