होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

दिल्ली HC का आदेश -सोशल मीडिया से पोस्ट्स हटाएं AAP नेता, LG का ट्वीट-'सत्यमेव जयते'

आप के नेताओं का आरोप है कि नोटबंदी के दौरान सक्सेना जब खादी एवं ग्रामीण उद्योग के चेयरमैन थे तो उन्होंने बैन की हुई नकदी को सिस्टम में लाया। इसके अलावा आप नेताओं का आरोप है कि सक्सेना 1,400 करोड़ रुपए के घोटाले में शामिल हैं।

vk saxenavk saxenavk saxena

आप नेताओं ने दिल्ली के एलजी पर आरोप लगाया है।

दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा 'झूठे' आरोप लगाए जाने से आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं को रोके जाने पर उप राज्यपाल वीके सक्सेना (VK Saxena) ने इसे अपनी जीत के रूप में लिया है। कोर्ट के आदेश के बाद उप राज्यपाल ने अपने ट्वीट में इसे 'सत्यमेव जयते' करार दिया। दिल्ली हाई कोर्ट ने अपने आदेश में आम आदमी पार्टी के नेताओं को सोशल मीडिया पर सक्सेना के खिलाफ किए गए पोस्ट्स, वीडियो एवं ट्वीट को हटाने का आदेश दिया है।

आप के नेताओं का आरोप है कि नोटबंदी के दौरान सक्सेना जब खादी एवं ग्रामीण उद्योग के चेयरमैन थे तो उन्होंने बैन की हुई नकदी को सिस्टम में लाया। इसके अलावा आप नेताओं का आरोप है कि सक्सेना 1,400 करोड़ रुपए के घोटाले में शामिल हैं। न्यायमूर्ति अमित बंसल ने अंतरिम राहत देते हुए कहा, 'मैं वादी के पक्ष में फैसला सुनाता हूं...' विस्तृत आदेश की प्रतीक्षा की जा रही है।

End Of Feed