Delhi Electric Bus: दिल्लीवालों को मिली बड़ी सौगात, 320 इलेक्ट्रिक बसों को दिखाई गई हरी झंडी

दिल्ली वासियों को मंगलवार को बड़ी सौगात मिली है, जिससे अब सफर करने के दौरान थोड़ी सहूलियत मिलेगी। दिल्ली के उपराज्यपाल ने आज दिल्ली में 300 से अधिक इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई।

इलेक्ट्रिक बस।

Delhi Electric Bus: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मंगलवार को 320 नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में ऐसी बसों की कुल संख्या बढ़कर 1,970 हो गई है। इस दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के परिवहन बेड़े में इन बसों के शामिल होने से प्रदूषण के खिलाफ दिल्ली की लड़ाई को मजबूती मिलेगी।

एलजी ने दिखाई हरी झंडी

दिल्ली के उपराज्यपाल ने बांसेरा में कहा कि हमने 320 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई है। इससे दिल्ली के लोगों को राहत मिलेगी। आने वाले समय में इस तरह की और बसें परिचालित करने की योजना है। मुझे लगता है कि अगर दिल्ली में प्रदूषण को कम करना है तो सार्वजनिक परिवहन को मजबूत बनाने की जरूरत है और यह इसी दिशा में एक कदम है।

उपराज्यपाल ने कहा, “हमारा प्रयास होगा कि केंद्र और दिल्ली सरकार इसे आगे बढ़ाए। दोनों सरकारें इसपर साथ मिलकर काम कर रही हैं।”

End Of Feed