Delhi: सिसोदिया की गिरफ्तार पर आर-पारः मिले BJP-Congress के सुर, UP तक पहुंचा AAP का प्रोटेस्ट
Delhi Liquor Scam: उपमुख्यमंत्री सिसोदिया को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अब समाप्त की जा चुकी आबकारी नीति 2021-22 को बनाने और लागू करने में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में गिरफ्तार किया है।
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया। (फाइल)
Delhi Liquor Scam: दिल्ली में शराब नीति से जुड़े केस में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदियो की गिरफ्तारी के बाद सियासी गलियारे में गहमागहमी है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जहां इस मसले को मुद्दा बनाते हुए वार किया है। वहीं, आप ने भी पलटवार के रूप में हल्ला बोला है। हालांकि, रोचक बात यह कि राजनीति के बीच बीजेपी और कांग्रेस के सुर आप के खिलाफ एक सरीखे नजर आए हैं, जबकि आप ने फैसला किया कि वह सोमवार (27 फरवरी, 2023) को दिल्ली ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में दिल्ली के डिप्टी सीएम की गिरफ्तारी के खिलाफ मोर्चा खोलेगी।
एक रोज पहले रविवार को बीजेपी प्रवक्ता संबित पार्टी ने पीसी के दौरान तंज कसा कि सिसोदिया दुनिया के एकमात्र शिक्षा मंत्री हैं, जो शराब घोटाले में शामिल होंगे और यह पूरा प्रकरण आंख खोलने वाला और चौंकाने वाला है। मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी की ओर से गिरफ्तार किए गए दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत खारिज कर दी गई है, क्योंकि उनके निर्दोष होने के आप के दावे के बावजूद उनके खिलाफ मामले में दम है। बकौल पात्रा, ‘‘इसी तरह, भाजपा का मानना है कि सिसोदिया के खिलाफ भी मामले में दम है।’’
दरअसल, देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी यानी कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 2021-22 की आबकारी नीति लागू करने में कथित भ्रष्टाचार को लेकर सिसोदिया को करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद रविवार शाम अरेस्ट कर लिया था। आशंका है कि इस घटनाक्रम से भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और आप के बीच राजनीतिक खाई और गहरी हो सकती है। वैसे, रोचक बात है कि जून, 2022 में दिल्ली के तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद सिसोदिया की गिरफ्तारी हुई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अभिषेक गुप्ता author
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited