Delhi: सिसोदिया की गिरफ्तार पर आर-पारः मिले BJP-Congress के सुर, UP तक पहुंचा AAP का प्रोटेस्ट

Delhi Liquor Scam: उपमुख्यमंत्री सिसोदिया को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अब समाप्त की जा चुकी आबकारी नीति 2021-22 को बनाने और लागू करने में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में गिरफ्तार किया है।

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया। (फाइल)

Delhi Liquor Scam: दिल्ली में शराब नीति से जुड़े केस में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदियो की गिरफ्तारी के बाद सियासी गलियारे में गहमागहमी है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जहां इस मसले को मुद्दा बनाते हुए वार किया है। वहीं, आप ने भी पलटवार के रूप में हल्ला बोला है। हालांकि, रोचक बात यह कि राजनीति के बीच बीजेपी और कांग्रेस के सुर आप के खिलाफ एक सरीखे नजर आए हैं, जबकि आप ने फैसला किया कि वह सोमवार (27 फरवरी, 2023) को दिल्ली ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में दिल्ली के डिप्टी सीएम की गिरफ्तारी के खिलाफ मोर्चा खोलेगी।

एक रोज पहले रविवार को बीजेपी प्रवक्ता संबित पार्टी ने पीसी के दौरान तंज कसा कि सिसोदिया दुनिया के एकमात्र शिक्षा मंत्री हैं, जो शराब घोटाले में शामिल होंगे और यह पूरा प्रकरण आंख खोलने वाला और चौंकाने वाला है। मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी की ओर से गिरफ्तार किए गए दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत खारिज कर दी गई है, क्योंकि उनके निर्दोष होने के आप के दावे के बावजूद उनके खिलाफ मामले में दम है। बकौल पात्रा, ‘‘इसी तरह, भाजपा का मानना है कि सिसोदिया के खिलाफ भी मामले में दम है।’’

End Of Feed