दिल्ली शराब घोटाला: केजरीवाल के खिलाफ ईडी की शिकायत की कॉपी, जानिए ED ने इसमें क्या कहा

ed summon to kejriwal: ईडी की इसी शिकायत पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को समन जारी कर 17 फरवरी को पेश होने को कहा है, जानिए मुख्य रूप से ED की शिकायत कॉपी में क्या था?

delhi liquor scam

ED की शिकायत कॉपी में क्या था? ये जानें

Delhi Excise Policy Case: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है। शराब घोटाले में ईडी की शिकायत का संज्ञान लेते हुए राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को समन जारी किया है। कोर्ट ने केजरीवाल को 17 फरवरी को तलब होने के लिए कहा है। बता दें, दिल्ली शराब नीति मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी (ED) द्वारा जारी समन का पालन नहीं करने पर ईडी ने केजरीवाल के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया है।

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने शराब घोटाले मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेजकर 17 फरवरी को पेश होने के लिए कहा है।

मुख्य रूप से ED की शिकायत कॉपी में क्या था? ये जानें

मुख्य रूप से ED की शिकायत कॉपी में क्या था? ये जानें-

1.केजरीवाल जानबूझकर समन पर नहीं आए

2. इतने ऊंचे पद पर बैठे लोग अगर समन पर नहीं जाएंगे, कानून का पालन नहीं करेंगे तो इससे गलत मैसेज जाता है

3. ED ने इस मामले में अब तक कुल से 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें संजय सिंह, मनीष सिसोदिया और विजय नायर जैसे लोग हैं. ईडी को अपनी जांच आगे बढ़ाने के लिए, प्रोसीड of crime पता लगाने के लिए, अन्य लोगों की भूमिका पता लगाने के लिए अरविंद केजरीवाल को सामान देना जरूरी था.

4. शराब नीति में आम आदमी पार्टी और उनके नेताओं को कथित तौर पर फायदा पहुंचाने के लिए अपराधिक षड्यंत्र बनाया गया. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और राष्ट्रीय कार्यकारणी कमेटी के सदस्य भी हैं.

5. दिल्ली की आबकारी नीति 2021-22 बेहद ही गुप्त तरीके से और मुख्य लाभार्थियों की मिलीभगत से किया गया था, जिन्हें अवैध आर्थिक लाभों के बदले में लाभ/उपहार दिए जाने थे।

वहीं अदालत के समन पर आम आदमी पार्टी का बयान सामने आया है। पार्टी की ओर से कहा गया है कि हम अदालत के आदेश का अध्ययन कर रहे हैं और कानून के अनुसार कार्रवाई करेंगे। हम अदालत को सूचित करेंगे कि प्रवर्तन निदेशालय के सभी समन कैसे अवैध थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

गौरव श्रीवास्तव author

टीवी न्यूज रिपोर्टिंग में 10 साल पत्रकारिता का अनुभव है। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट से लेकर कानूनी दांव पेंच से जुड़ी हर खबर आपको इस जगह मिलेगी। साथ ही चुना...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited