Delhi Loksabha 2024: दिल्ली लोकसभा वोटिंग के दिन जानें कब से चलेंगी बसें, DTC ने जारी किया रूट, टाइमिंग और हेल्पलाइन नंबर
Delhi Loksabha 2024: छठे चरण में 25 मई को दिल्ली लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी। इस दिन डीटीसी बसें सुबह 4 बजे से शुरू हो जाएंगी। इसके साथ ही 35 स्पेशल रूटों पर चलाई जाएंगी। ताकि चुनावी कार्यों से जुड़े अधिकारियों और मतदाताओं को आने-जाने में किसी प्रकार की परेशानी न होए।
दिल्ली लोकसभा वोटिंग के दिन जानें कब से चलेंगी बसें
Delhi Loksabha 2024: दिल्ली लोकसभा चुनाव का आयोजन छठे चरण यानी 25 मई को किया जाएगा। ऐसे में चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया की तैयारी 3-4 दिन पहले से शुरू हो जाएगी। मतदान के दिन चुनाव प्रबंधन से संबंधित अधिकारी, कर्मचारी, सुरक्षाकर्मी व अन्य लोगों को पोलिंग स्टेशन आने-जाने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े, इसे ध्यान में रखते हुए डीटीसी प्रबंधन ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है। जानकारी के लिए बता दें कि वोटिंग के दिन यानी 25 मई को सुबह 4 बजे से डीटीसी बस सेवा शुरू हो जाएगा। पोलिंग स्टेशन पर पहुंचने वाले चुनाव से जुड़े अधिकारियों को भी किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। इसके साथ मतदाताओं को भी वोटिंग के लिए जाने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। डीटीसी ने न केवल बसों के समय में बदलाव किया है बल्कि एक हेल्पलाइन नंबर के साथ कई स्पेशल रूटों पर भी बस सेवाएं शुरू करने का फैसला लिया है। आइए आपको हेल्पलाइन नंबर और रूट से संबंधित अधिक जानकारी दें...
इन 35 रूटों पर मिलेगी डीटीसी बस सेवा
25 मई को दिल्ली लोकसभा चुनाव के लिए सुबह 4 बजे से 35 स्पेशल रूटों पर डीटीसी बस सेवा शुरू की जाएगी। बता दें कि डीटीसी ने इन रूटों को इस प्रकार तय किया है कि बॉर्डर, दूरदराज और एनसीआर के इलाकों में रहने वाले कर्मचारी पोलिंग स्थल पर समय से पहुंच सकें व उन्हें यात्रा करने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। आइए अब आपको रूट की जानकारी दें-
ये भी पढ़ें: Delhi Mayor Election: चुनाव की तारीख कल, आज भी टल सकता है मतदान; जानें कारण
दिल्ली लोकसभा चुनाव के दिन आजादपुर से कुतुबगढ़, आजादपुर से औचंदी बॉर्डर, लामपुर बॉर्डर से आजादपुर, लोनी गोल चक्कर से शिवाजी स्टेडियम, टिकरी बॉर्डर से पंजाबी बाग, हर्ष विहार से केंद्रीय टर्मिनल, बदरपुर बॉर्डर से शाहबाद मोहम्मदपुर, आनंद विहार आईएसबीटी से अवंतिका/रोहिणी, आनंद विहार से उत्तम नगर, मयूर विहार फेज-3 से धौला कुआं, नोएडा सेक्टर-34 से आईएसबीटी कश्मीरी गेट, नानक खेड़ा बॉर्डर से तिलक नगर, आया नगर से बदरपुर बॉर्डर, दौराला और ढांसा बॉर्डर से तिलक नगर, महरौली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, बदरपुर बॉर्डर से मोरी गेट, उत्तम नगर से मोरी गेट, बदरपुर से आनंद विहार आईएसबीटी, छतरपुर मेट्रो स्टेशन से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, कापसहेड़ा बॉर्डर से मोरी गेट, नजफगढ़ से नेहरू प्लेस, जहांगीरपुरी से निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन और अवंतिका से जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम का रूट शामिल है। इनके अलावा बता दें कि टीएमएस प्लस/माइनस और ओएमएल प्लस/माइनस रूट पर भी डीटीसी बसें सुबह 4 बजे से शुरू हो जाएगी।
जारी किया हेल्पलाइन नंबर
ऊपर दिए गए रूटों पर पर्याप्त संख्या में बसों की सेवा शुरू की जाएगी। बसों के रूट और समय को लेकर अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए डीटीसी हेल्पलाइन नंबर +91-11-41400400 या टोल फ्री नंबर 1800118181 पर संपर्क किया जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
आज का मौसम, 5 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में भीषण ठंड-शीतलहर और कोहरे का कहर, इन राज्यों में आज बारिश भी ढाएगी सितम
हरियाणा में दुकानदार ने मांगे उधार के पैसे, शख्स ने लाठी-डंडों से पीटा; मौके पर मौत
Kal Ka Mausam, [06 January 2025]: Delhi NCR में बारिश का अलर्ट, बिहार में गिरेगा तापमान; जानें कल का मौसम
मिर्जापुर में दिलदहलाने वाली घटना, किशोर ने कुल्हाड़ी से दादा-दादी को उतारा मौत के घाट
Helicopter Crash: गुजरात के पोरबंदर में कोस्ट गार्ड का हेलीकॉप्टर क्रैश, तीन लोगों की मौत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited