Delhi News: सावधान! अब दिल्ली में 'नशीला धुआं' छोड़ कर बदमाश कर रहे लूट, जेल वार्डन बने शिकार

दिल्‍ली के नंद नगरी इलाके में एक जेल वार्डन पर नशीला धुंआ छोड़कर बदमाशों ने लाखों रुपये की लूट कर ली। जेल से ड्यूटी कर लौट रहे वार्डन से यह लूट चार बदमाशों ने की। घटना के दो दिन बाद होश आने पर अब पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है

पुणे में तस्करी के दो लाख रुपये के नकली नोट बरामद (प्रतीकात्मक फोटो)

मुख्य बातें
  • गगन सिनेमा के पास खड़े होकर कर रहे थे बस का इंतजार
  • पीड़ित मंडोली जेल में हेड वार्डन के पद पर हैं तैनात
  • नशीला धुंआ सूंघने से पीड़ित वार्डन दो दिन तक रहे बेहोश

Delhi News: राजधानी दिल्‍ली में लूट, स्‍नैचिंग और ठगी जैसी घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रही है। बदमाश लोगों को सरेआम अपना शिकार बना फुर्र हो जाते हैं। वहीं पुलिस नाकाबंदी कर उन्हें तलाशती रहती हैै। बेखौफ बदमाश अब आम आदमी के साथ ही पुलिस को भी शिकार बना रहे हैं। लूट का ऐसा ही एक बड़ा मामला सामने आया है नंद नगरी इलाके से। यहां पर चार बदमाशों ने जेल वार्डन पर पहले नशीला धुआं छोड़ कर उन्‍हें बेहोश कर दिया और फिर उनसे हीरा जड़ित सोने की अंगूठी, मोबाइल व पर्स लूट लिए।

घटना 12 अक्‍टूबर की है। सड़क के किनारे बेहोश व्‍यक्ति की जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने वार्डन को जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां पर वार्डन को दो दिन बाद होश आया। जिसके बाद पीड़ित वार्डन कुलदीप ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी देने के साथ मामला दर्ज कराया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर बदमाशों की तलाश कर रही है।

धुंआ होते ही छा गया आंख के सामने अंधेरा

End Of Feed