धरा गया दिल्ली का एक और 'बंटी', इसने तो हवा में चोरियां करने का ही रिकॉर्ड बना डाला

दिल्ली पुलिस ने हाल ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान पता चला कि वह अपने मृत भाई के नाम से एयर टिकट बुक कराता था और चोरी को अंजाम देता था। यहां तक कि वह जिस फोन नंबर का इस्तेमाल करता था वो भी उसका खुद का नहीं था। आइए जानते हैं पूरा मामला

एयरपोर्ट पर चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार

Delhi: दिल्ली से एक मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति ने अपने मृत भाई के नाम से एक दो नहीं, बल्कि 200 से ज्यादा यात्राएं की हैं। इतना ही नहीं, यात्रा के दौरान उस व्यक्ति ने अपने साथ सफर कर रहे दूसरे यात्रियों के केबिन बैगेज से करोड़ों रुपये की चोरी की। उसने अपने साथ ट्र्रैवल कर रहे पैसेंजर के करोड़ों रुपये की ज्वेलरी और कैश चुराए। जिसके बाद उसने इन चुराए हुए गहनों को दिल्ली में बेचा करता था। हालांकि, इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से पुलिस ने इस चोर को धड़ दबोचा। मामले की जांच में दिल्ली का वह जौहरी भी पकड़ा गया, जो इन चोरी के गहनों को पिघलाकर दूसरी ज्वेलरी तैयार करता था।

110 दिन में 200 बार सफर

जानकारी के अनुसार आरोपी राजेश कपूर ने पिछले 110 दिनों में करीब 200 से ज्यादा सफर किए हैं। आरोपी ने चोरी को अंजाम देने के चंड़ीगढ़ और हैदराबाद जैसे शहरों की यात्राएं की। पुलिस के मुताबिक घटना को अंजाम देने के लिए वह दिल्ली से राउंड ट्रिप फ्लाइट लेता था। जहां वह सीनियर सिटीजन को अपना टारगेट बनाता था।

End Of Feed