Delhi News: सिग्नेचर ब्रिज पर ऑटो सवार की स्टंटबाजी, साइकिल सवार को मारी टक्कर; Video हुआ वायरल
दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर ऑटोरिक्शा पर स्टंट करने और एक साइकिल चालक को टक्कर मारने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यातायात कर्मियों ने वीडियो में शामिल ऑटोरिक्शा की पहचान कर ली है।
सिग्नेचर ब्रिज पर ऑटो सवार की स्टंटबाजी में घायल हुआ साइकिल सवार
Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्टंटबाजी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। उत्तरी दिल्ली के फेमस सिग्नेचर फ्लाईओवर (Signature Flyover) पर एक ऑटोरिक्शा में यात्रा करते समय स्टंट करने वाले शख्स ने एक साइकिल सवार को टक्कर मारकर गिरा दिया। जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार ऑटो में एक शख्स बाहर की ओर खड़े होकर स्टंटबाजी कर रहा था और फ्लाईओवर पर चल रहे लोगों को छेड़ रहा था। इस दौरान स्टंटबाजी कर रहे शख्स की चपेट में साइकिल सवार शख्स आ गया। संबंधित खबरें
सोशल मीडिया के इस दौर में कुछ लोग दूसरों के लिए मुसीबत बन रहे हैं। रील्स बनाने के दौरान कुछ लोग अपनी जिंदगी के साथ खिलवाड़ तो कर ही रहे हैं साथ में दूसरों की जिंदगी को भी खतरे में डाल रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर खतरनाक स्टंट कर रहा है जिससे एक साइकिल सवार घायल हो गया। वीडियो की शुरुआत में एक आदमी तेज रफ्तार ऑटोरिक्शा से झूलता हुआ दिखाई देता है और सड़क पर उसके पास से गुजर रहे वाहनों को छू रहा है।संबंधित खबरें
इस बीच मोटरसाइकिल पर शख्स का दोस्त उसके लापरवाही भरे स्टंट को रिकॉर्ड कर रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ऑटो पर स्टंट कर रहा युवक साइकिल चालक से टकरा जाता है और उसे गिरा देता है। इससे साइकिल चालक घायल हो गया।संबंधित खबरें
पुलिस ने ऑटोरिक्शा किया जब्त
यातायात कर्मियों ने वीडियो में शामिल ऑटोरिक्शा की पहचान कर ली है। ऑटो ड्राइवर शिव लोनी देहात गाजियाबाद का रहने वाला है। ड्राइवर को मोटर वाहन अधिनियम के तहत बिना ड्राइविंग लाइसेंस के खतरनाक ड्राइविंग के लिए चालान जारी किया गया है। इसके अलावा ऑटोरिक्शा को जब्त कर लिया गया है। संबंधित खबरें
इस बीच स्टंट कर रहे युवक की सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है और लोग पुलिस से आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस को ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Shashank Shekhar Mishra author
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited