Delhi News: सिग्नेचर ब्रिज पर ऑटो सवार की स्टंटबाजी, साइकिल सवार को मारी टक्कर; Video हुआ वायरल

दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर ऑटोरिक्शा पर स्टंट करने और एक साइकिल चालक को टक्कर मारने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यातायात कर्मियों ने वीडियो में शामिल ऑटोरिक्शा की पहचान कर ली है।

सिग्नेचर ब्रिज पर ऑटो सवार की स्टंटबाजी में घायल हुआ साइकिल सवार

Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्टंटबाजी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। उत्तरी दिल्ली के फेमस सिग्नेचर फ्लाईओवर (Signature Flyover) पर एक ऑटोरिक्शा में यात्रा करते समय स्टंट करने वाले शख्स ने एक साइकिल सवार को टक्कर मारकर गिरा दिया। जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार ऑटो में एक शख्स बाहर की ओर खड़े होकर स्टंटबाजी कर रहा था और फ्लाईओवर पर चल रहे लोगों को छेड़ रहा था। इस दौरान स्टंटबाजी कर रहे शख्स की चपेट में साइकिल सवार शख्स आ गया।

संबंधित खबरें

सोशल मीडिया के इस दौर में कुछ लोग दूसरों के लिए मुसीबत बन रहे हैं। रील्स बनाने के दौरान कुछ लोग अपनी जिंदगी के साथ खिलवाड़ तो कर ही रहे हैं साथ में दूसरों की जिंदगी को भी खतरे में डाल रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर खतरनाक स्टंट कर रहा है जिससे एक साइकिल सवार घायल हो गया। वीडियो की शुरुआत में एक आदमी तेज रफ्तार ऑटोरिक्शा से झूलता हुआ दिखाई देता है और सड़क पर उसके पास से गुजर रहे वाहनों को छू रहा है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed