Delhi Mayor Election : दिल्ली मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव की तारीख तय, इस दिन बुलाई गई MCD की बैठक
Delhi Mayor Election : दिल्ली के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव 26 अप्रैल को होना तय हुआ है। चुनाव के लिए 26 अप्रैल को दिल्ली नगर निगम के सदन की एक बैठक बुलाई गई है।
दिल्ली मेयर चुनाव
Delhi Mayor Election : दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने 26 अप्रैल को मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव की तारीख निर्धारित की है। दिल्ली नगर निगम सचिव कार्यालय ने बुधवार को जारी विज्ञप्ति में इसकी घोषणा की है। कहा गया है कि उसी दिन होने वाली नागरिक निकाय बैठक चुनाव आयोजित होगी।
जानें कहां होगा चुनाव
प्राप्त विज्ञप्ति के मुताबिक, दिल्ली नगर निगम की बैठक शुक्रवार 26 अप्रैल को सुबह 11.00 बजे अरुणा आसफ अली ऑडिटोरियम, ए-ब्लॉक, चौथी मंजिल, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविक सेंटर, जवाहर लाल में होगी। जानकारी के मुताबिक, नई दिल्ली निगम की इस बैठक में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव भी होगा।
कौन करेगा वोट?
कयास लगाए जा रहे हैं कि एमसीडी का ये चुनाव भारतीय जनता पार्टी बनाम कांग्रेस-आप गठबंधन होगा। इसके लिए कांग्रेस और 'आप' नेताओं के बीच सहमति बन चुकी है। फिलहाल, सदन में कांग्रेस के 9 पार्षद हैं। जबकि पिछला एमसीडी का चुनाव आम आदमी पार्टी ने जीता था, लिहाजा पार्षदों की संख्या के मामले में वो सबसे आगे है। अब कांग्रेस के 9 पार्षद दिल्ली एमसीडी चुनाव में पार्षदों के अलावा दिल्ली के सभी 7 लोकसभा सांसंद, राज्यसभा सांसद और 14 विधायक वोट डालते हैं।
किसके पास कितना संख्या बल
आंकड़ों पर गौर करें तो आम आदमी पार्टी के पार्षदों की संख्या 134, तीन सांसद, 13 विधायक, एक निर्दलीय समर्थन में हैं। उधर, भारतीय जनता पार्टी के पास 104 पार्षदों की संख्या है और उनके साथ भी एक निर्दलीय पार्षद है। साथ ही दिल्ली के सभी लोकसभा सांसद भी भारतीय जनता पार्टी के ही हैं। उनके साथ भी एक विधायक और 10 मनोनीत पार्षद सदस्य साथ में हैं। लिहाजा, ये चुनाव दिलचस्प होने वाला है। यदि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी साथ आते हैं तो गठबंधन के साथ संख्या बल ज्यादा होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
कोहरे के चलते आगरा में भीषण सड़क हादसा, दो लोगों की मौके पर मौत; 20 लोग गंभीर रूप से घायल
गोवा में पैराग्लाइडिंग के दौरान दर्दनाक हादसा, रस्सी टूटने से चट्टान से हुई टक्कर, पुणे की युवती और ऑपरेटर की मौत
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
घना कोहरा बना काल! अमेठी में आपस में टकराए 5 वाहन, एक व्यक्ति की मौत और दो लोग घायल
कोहरे ने थामी रफ्तार.. दिल्ली से चलने वाली 41 ट्रेनें आज लेट, स्टेशन जाने से पहले पढ़ें ट्रेनों की अपडेट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited