Delhi Mayor Election : 22 फरवरी को होगा MCD मेयर का चुनाव, दिल्ली के LG वीके सक्सेना ने दी मंजूरी

Delhi Mayor Election : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिफारिश की थी कि 22 फरवरी को महापौर का चुनाव कराया जाए। इसके कुछ घंटे बाद उप राज्यपाल (एलजी) वी के सक्सेना ने 22 फरवरी को दिल्ली नगर निगम (MCD) मेयर चुनाव कराने की मंजूरी दी।

Delhi Mayor Election : दिल्ली के उप राज्यपाल (LG) वी के सक्सेना ने 22 फरवरी को दिल्ली नगर निगम (MCD) के सदन की बैठक बुलाने और मेयर चुनाव कराने के लिए मंजूरी दे दी है। सुबह 11 बजे चुनाव होगा। इससे कुछ घंटे पहले ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिफारिश की थी कि 22 फरवरी को महापौर का चुनाव कराया जाए।

संबंधित खबरें

एक दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने MCD की पहली बैठक बुलाने और मेयर, डिप्टी मेयर व स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव की तारीख तय करने के लिए 24 घंटे में नोटिस जारी करने का आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को यह भी कहा था कि एलजी द्वारा एमसीडी में नॉमनेटेड सदस्य मेयर पद के लिए मतदान नहीं कर सकते। केजरीवाल ने आज दिन में ट्वीट किया था कि एमसीडी के मेयर का चुनाव 22 फरवरी को कराने की सिफारिश की जाए।

संबंधित खबरें

इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को एलजी पर आरोप लगाया था कि वह MCD के मेयर चुनाव के मामले में दिल्ली सरकार को सुप्रीम कोर्ट के समक्ष अपनी राय रखने से जबरन रोकने की कोशिश कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने एक दिन पहले ही कहा था कि मेयर चुनाव में एल्डरमैन (मनोनीत सदस्य) वोट नहीं डाल सकते। केजरीवाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि एलजी ने न्याय के प्रशासन में हस्तक्षेप करने की कोशिश की और अदालत की अवमानना की।

संबंधित खबरें
End Of Feed