Delhi Mayor Election 2024: MCD मेयर, डिप्टी मेयर का चुनाव 26 अप्रैल को, जानिए कौन हैं AAP-BJP के उम्मीदवार

Delhi Mayor Election 2024: दिल्ली नगर निगम मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए चुनाव 26 अप्रैल को आयोजित किए जाएगे। इन पदों के लिए बीजेपी और आप दोनों ने अपने पार्षदों को मैदान में उतारा है। आइए आपको बीजेपी और आप के उम्मीदवारों के नाम बताएं।

एमसीडी मेयर चुनाव 2024

Delhi Mayor Election 2024: दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के पार्षद द्वारा नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार को पूरी कर ली गई। MCD के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव 26 अप्रैल 2024 को आयोजित किए जाएगा। चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल की थी। मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया एमसीडी मुख्यालय सिविक सेंटर में पूरी की गई थी। आप पार्षदों के नामांकन के दौरान मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी मौजूद थे।

मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए आप के उम्मीदवार

मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव 2024 के लिए आम आदमी पार्टी ने देव नगर के पार्षद महेश कुमार खींची और अमन विहार के पार्षद रविंद्र भारद्वाज को मैदान में उतारा है। इनके नामांकन के दौरान मंत्री सौरभ भारद्वाज, आतिशी और दुर्गेश पाठक भी मौजूद रहे थे। महेश कुमार खींची और रविंद्र भारद्वाज के नामांकन के बाद पार्टी के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि ये दोनों ही पार्टी के शुरुआती दिनों से जुड़े हुए हैं। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ये दोनों आगे विकास कार्यो को बढ़ाएंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि आम आदमी पार्टी के मंगोलपुरी के नरेंद्र कुमार और त्रिलोकपुरी के पार्षद विजय कुमार ने बगावत करते हुए डिप्टी मेयर पद के लिए नामांकन दाखिल किया। आप नेता संजय सिंह, आतिशी व नितिन त्यागी से मुलाकात के बाद पार्षद विजय कुमार ने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया।

End Of Feed