Delhi News: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर इस जगह होगा नया एंट्री और एग्जिट प्वाइंट, इन लोगों को मिलेगी सुविधा

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर नया एंट्री प्वाइंट क्रॉसिंग रिपब्लिक से करीब 300 मीटर के आगे बनाया जाएगा। इसके अलावा एग्जिट को भी 500 मीटर पीछे किया जाएगा। इससे ट्रैफिक जाम और रॉन्ग साइड ड्राइविंग से राहत मिलेगी।

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे (फोटो साभार - ट्विटर)

Delhi News: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर नया एंट्री और एग्जिट प्वाइंट बनाया जा रहा है। नया एंट्री प्वाइंट क्रॉसिंग रिपब्लिक से आगे होगा और एग्जिट विजयनगर के पास दिया जाएगा। जिसका काम बीते शुक्रवार से शुरू हो गया है। नया एंट्री-एग्जिट प्वाइंट मिलने से गाजियाबाद में लोगों को बहुत सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही क्रॉसिंग रिपब्लिक की ओर से आने-जाने वाले लोगों को भी इसका फायदा मिलेगा और जाम से भी उन्हें मुक्ति मिलेगी।

यहां से मिलेगा नया एंट्री प्वाइंट

एनएचएआई के प्रॉजेक्ट डायरेक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर नया एंट्री प्वाइंट बनाया जा रहा है, जो क्रॉसिंग रिपब्लिक के करीब 300 मीटर आगे दिल्ली की तरफ से दिया जाएगा। इस योजना के पूरी होने के बाद गाजियाबाद के साथ ही हापुड़ की तरफ से आन-जाने वाले लोगों को भी सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि इससे गाजियाबाद के डीएमई से एनएच-9 की तरफ जाने के लिए जो लोग रॉन्ग साइड पर ड्राइविंग करते हैं, उनसे भी निजात मिल जाएगी। इस योजना के तहत सबसे पहले सर्विस रोड को चौड़ा किया जाएगा, जिससे नए एंट्री प्वाइंट पर जाम का सामना न करना पड़े।

रॉन्ग साइड पर ड्राइविंग से मिलेगी मुक्ति

इस योजना के तहत दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर मेरठ से आने वाले ट्रैफिक को क्रॉसिंग रिपब्लिक के सामने जो एंट्री दी गई है, उसे बंद किया जाएगा। इसके अलावा एग्जिट को भी करीब 500 मीटर पीछे किया जाएगा। जिससे रॉन्ग साइड डीएमई पर जाने वाली गाड़ियों से भी मुक्ति मिलेगी और डीएमई पर जाने वाली गाड़ियों को नई एंट्री मिलेगी। वहीं क्रॉसिंग रिपब्लिक से आने वाली गाड़ियों को एनएच-9 पर जाने के लिए भी नई एंट्री मिलेगी। इससे जाम से भी राहत मिलेगी।

End Of Feed