Delhi-Meerut Rapid Rail: रैपिड रेल का प्रीमियम कोच होगा बेहद खास, यात्रियों को मिलेगी मनोरंजन के साथ कई खास सुविधाएं

Delhi-Meerut Rapid Rail: दिल्ली से मेरठ के बीच चलने वाली रैपिड रेल के सभी ट्रेन में एक प्रीमियम कोच लगाया जाएगा। यह कोच यात्रियों के सफर को बेहद आरामदायक और मनोरंजक बनाएगा। इनमें हर सीट पर मोबाइल और लैपटॉप चार्जिंग की व्यवस्था, पर्याप्त स्पेस वाली बेहद आरामदायक सीट और सीटों के पीछे एलसीडी लगी होगी।

रैपिड रेल

मुख्य बातें
  • सभी ट्रेनों में लगाया जाएगा एक प्रीमियम कोच
  • यह कोच होगा बेहद आरामदायक और मनोरंजक
  • पहले फेज में ट्रैक पर दौड़ेंगी 13 रैपिड रेल


Delhi-Meerut Rapid Rail: दिल्ली से मेरठ के बीच रैपिड रेल के पहले खंड पर ट्रेन को चलाने की तैयारी जोरशोर से की जा रही है। हालांकि अभी इसके शुरू करने की फाइनल तारीखों की घोषणा नहीं की गई है। रैपिड रेल उन लोगों के लिए बेहद खास है जो इस रूट पर रोजाना ट्रेवल करते हैं। इन हजारों-लाखों लोगों को एक तो रोजाना के जाम से मु्क्ति मिलेगी, वहीं यह सफर भी बेहद आरामदायक रहेगा। यात्रियों की सुविधाओं को ध्‍यान में रखकर नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (एनसीआरटीसी) इन ट्रेनों में प्रीमियम कोच लगाने जा रहा है। इन कोचों का डिजाइन बेहद आरामदायक और मॉर्डन होगा। इन कोचों को लगाने का उद्देश्‍य लोगों को निजी वाहन छोड़ इस ट्रेन में सफर के लिए प्रेरित करना है।

एनसीआरटीसी के एक अधिकारी ने बताया कि सभी ट्रेनों में एक प्रीमियम कोच लगाया जाएगा। इस कोच के हर सीट पर मोबाइल और लैपटॉप चार्जिंग की व्यवस्था, पर्याप्त स्पेस वाली बेहद आरामदायक सीट और सीटों के पीछे एलसीडी लगी होगी। अगर आप रैपिड रेल के प्रीमियम कोच में सफर करना चाहते हैं तो आपको टिकट या नैशनल मोबिलिटी कार्ड को डबल टैप करना होगा। स्‍टेशन पर लगे ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन गेट पर दो बार टैप करने के बाद आप प्रीमियम लाउन्ज में जा सकेंगे। यहां से प्रीमियम कोच तक जाने का रास्‍ता मिलेगा।

जानें, रैपिड रेल के बारे में सबकुछ बता दें कि, देश की पहली रैपिड रेल की शुरुआत पहले मार्च माह से शुरू होने वाली है, हालांकि अब इसमें कुछ देरी हो सकती है। अभी इसके पहले सेक्‍शन पर दुहाई से साहिबाबाद स्‍टेशन तक के 17 किमी ट्रैक पर ट्रायल रन चल रहा है। पहले सेक्‍शन पर साहिबाबाद,गाजियाबाद, गुलधर,दुहाई और दुहाई डिपो समेत पांच स्‍टेशन हैं। पहले चरण में ट्रेन का संचालन शुरू होने के बाद मेरठ साउथ तक दूसरे चरण में कार्य होगा। इसके बाद तीसरे चरण में साहिबाबाद से दिल्ली तक रैपिड रेल के ट्रैक का निर्माण होगा। रैपिड रेल के प्रथम चरण में 13 रैपिड ट्रेनों के ही संचालन की तैयारियां की जा रही है। इसके लिए सभी ट्रेनें दुहाई यार्ड पहुंच चुकी हैं। जबकि दिल्ली से मेरठ तक पूरे ट्रैक के खुलने के बाद यहां कुल 30 रैपिड ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। दुहाई यार्ड में रैपिड रेल का ऑपरेशन एंड कमांड कंट्रोल सेंटर दुहाई यार्ड में तैयार किया गया है।

End Of Feed