Delhi News: दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल का इंतजार अब होगा खत्म, इस दिन से शुरू होगी ट्रेन

Delhi News: दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल का काम तेजी से हो रहा है। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, रैपिड रेल का कार्य जल्द पूरा होगा और इसका ट्रायल रन शुरू किया जाएगा। दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल के शुरू होने के बाद लोगों का घंटों का सफर मिनटों में पूरा होगा।

दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल

Delhi News: दिल्ली से मेरठ रैपिड मेट्रो से सफर करने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दिल्ली से मेरठ जाने के लिए तैयार हो रहे रैपिड रेल के रूट पर बनने वाली सुरंग का कार्य पूरा हो गया है। जानकारी के अनुसार साल के अंत तक में सराय काले खां रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम स्टेशन को मेरठ दक्षिण सेक्शन से जोड़ने का कार्य भी पूरा हो जाएगा। ये कार्य पूरा होने के बाद लोगों को जल्द ही रैपिड रेल में यात्रा करने का आनंद उठा सकेंगे।
संबंधित खबरें

साल के अंत में काम पूरा होने की उम्मीद

संबंधित खबरें
दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल का कार्य जल्द पूरा किए जाने की तैयारी चल रही है। अधिकारियों की मानें तो रैपिड रेल के लिए बन रहे रूट का कार्य साल के अंत में तक में पूरा हो जाएगा, जिसके बाद ट्रायल रन का कार्य शुरू किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार दुहाई डिपो से मेरठ दक्षिण तक ट्रायल रन शुरू हो चुका है और सराय काले खां से साहिबाबाद तक आरआरटीएस कॉरिडोर पर ट्रायल रन का कार्य भी शुरू हो जाएगा।
संबंधित खबरें
End Of Feed