Delhi Metro : दिल्ली में बनेंगे तीन नए मेट्रो कॉरिडोर, इन इलाकों में रहने वालों को मिलेगा बड़ा फायदा
Delhi Metro Corridor: दिल्ली मेट्रो लाइन के विस्तार के लिए दक्षिणी क्षेत्र के खानपुर गांव में तकरीबन 1688 वर्ग मीटर जमीन का अधिग्रहण होगा। इसका भूमि का प्रयोग एयरोसिटी-तुगलकाबाद रूट पर कॉरिडोर के निर्माण में होगा।
दिल्ली मेट्रो। (सांकेतिक फोटो)
Delhi Metro Corridor: दिल्लीवासियों के लिए दीपावली से पहले एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, दिल्ली मेट्रो के तीन नए कॉरिडोरों के निर्माण के लिए होने जमीन अधिग्रहण को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मंजूरी दे दी है। राज निवास के अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने साल 2020 में जमीन अधिग्रहण को लेकर दिल्ली सरकार से स्वीकृति मांगी थी। एयरोसिटी-तुगलकाबाद, जनकपुरी वेस्ट-आरके आश्रम और राहतगंज-रोशनारा रोड दिल्ली के ट्रैफिके के लिहाज से काफी अहम क्षेत्र माने जाते हैं। इन पर मेट्रो कॉरिडोर बनाने और जमीन अधिग्रहण करने को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही थी। एलजी के फैसले के बाद फिलहाल ये समस्या जल्द ही हल हो जाएगी। क्योंकि, मेट्रो लाइनों के लिए लिए RFCTLARR Act के सेक्शन 8 के तहत उपराज्यापाल की मंजूरी मिल गई है जिससे कॉरिडोर का रास्ता भी क्लियर हो चुका है।
इन क्षेत्रों से एयरपोर्ट जाना आसान
दिल्ली मेट्रो लाइन के विस्तार के लिए दक्षिणी क्षेत्र के खानपुर गांव में तकरीबन 1688 वर्ग मीटर जमीन का अधिग्रहण होगा। इसका भूमि का प्रयोग एयरोसिटी-तुगलकाबाद रूट पर कॉरिडोर के निर्माण में होगा। इस काम के होने से खानपुर, तुगलकाबाद, देवली, पुष्प विहार, और डॉक्टर अंबेडरकरनगर समेत दक्षिणी दिल्ली के बहुत से अतिव्यस्ततम स्थानों से इंदिरा गांधी इंटरनेश्नल एयरपोर्ट जाने में लोगों को काफी ज्यादा सहूलियत होगी।
ये भी जानें
वहीं, जनकपुर वेस्ट-आरके आश्रम मेट्रो कॉरिडोर के लिए तकरीबन 170 वर्ग मीटर जमीन को अधिग्रहित किया जाएगा। इसके लिए अधिग्रहण का काम जयपुरिया मिल्स, कोल्हापुर रोड के पास स्थित पट्टी गांव में होगा। जिम्मेदारों के मुताबिक, पुल बंगाश कॉरिडोर के लिए तकरीबन 62 वर्ग मीटर जमीन को अधिग्रहित किया जाएगा। इसका काम राहत गंज/आराम गंज के पास किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
शाश्वत गुप्ता author
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited