कार्ड-टोकन को करिए बॉय-बॉय, अब QR Scan कर खुद करें Delhi Metro की सवारी
Delhi Metro: डीएमआरसी ने एक ट्वीट के जरिए बताया, यात्रियों के लिए दो स्टेशनों के बीच यात्रा को सुविधाजनक और परेशानी मुक्त बनाने के लिए 'डीएमआरसी ट्रैवल' नाम का ऐप लॉन्च किया गया है। यात्री इसके जरिए मोबाइल क्यूआर टिकट बना सकते हैं।
दिल्ली मेट्रो
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में सफर करना अब और भी ज्यादा आसान हो गया है। अब न ही आपको लंबी लाइन में खड़े होकर टिकट काउंटर से टोकन लेने की जरूरत है और न ही बार-बार स्मार्ट कार्ड को रीचार्ज कराने की। अब आप दिल्ली मेट्रो के एक मोबाइल एप से क्यूआर कोड जनरेट करके भी आसानी से यात्रा कर सकते हैं।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने यात्रियों के लिए एक मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया है। इसके जरिए यात्री खुद ही दिल्ली मेट्रो में यात्रा के लिए क्यूआर टिकट जनरेट कर सकेंगे। दरअसल, यह मोबाइल एप्लिकेशन यात्रियों को ऑनलाइन टिकट खरीदने और क्यूआर कोड जनरेट करने की अनुमति देगा, जिसे उन्हें यात्रा शुरू करने से पहले स्टेशन पर स्कैन करना होगा।
DMRC ने एप किया लॉन्च
डीएमआरसी ने एक ट्वीट के जरिए बताया, यात्रियों के लिए दो स्टेशनों के बीच यात्रा को सुविधाजनक और परेशानी मुक्त बनाने के लिए 'डीएमआरसी ट्रैवल' नाम का ऐप लॉन्च किया गया है। यात्री इसके जरिए मोबाइल क्यूआर टिकट बना सकते हैं। डीएमआरसी के एमडी डॉ. विकास कुमार ने कहा, इस नए मोबाइल ऐप के साथ यात्री अब सीधे अपने स्मार्टफोन से टिकट खरीद सकते हैं, जिससे टिकट काउंटर और वेंडिंग मशीन पर जाने या कतार में खड़े होने की जरूरत खत्म हो जाएगी।
एप पर यात्रियों को मिलेंगी कई सुविधाएं
'डीएमआरसी ट्रैवल' एप पर यात्रियों को ट्रैवल प्लानर, किराया कैलकुलेटर, स्टेशन की जानकारी और स्मार्ट कार्ड रिचार्ज जैसी अतिरिक्त सुविधाएं भी मिलेंगी। डीएमआरसी ट्रैवल ऐप एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है और जल्द ही आईओएस उपयोगकर्ताओं के लिए भी यह उपलब्ध हो जाएगा। अभी यह टिकट सिंगल जर्नी के लिए ही उपलब्ध होगा। यानी आपको जितनी बार यात्रा करनी है, उतनी बार क्यूआर को जनरेट करना पड़ेगा। डीएमआरसी जल्द ही सिंगल क्यूआर कोड आधारित टिकटिंग सिस्टम भी लागू करने की तैयारी में है। इसके जरिए लोग सिंगल क्यूआर कोड जनरेट कर सकेंगे और उसकी वैधता खत्म होने तक उसी के जरिए यात्रा कर सकेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रांजुल श्रीवास्तव author
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited