Delhi Metro: Emergency में क्या करें क्या नहीं, ये नियम आपकी और दूसरों की जान बचाएंगे

Delhi Metro: अगर आप भी दिल्ली मेट्रो में सफर करते हैं तो जान लीजिए कि आप अपने सफर के दौरान किन जरूरी नियमों का पालन करके अपने सफर को आसान बना सकते हैं। वहीं एमरजेंसी के समय आपको किन बातों का ध्यान रख सकते हैं। आइए जानें दिल्ली मेट्रों के बारे में जरूर बातें-

दिल्ली मेट्रो (AI Image)

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो को राजधानी की लाइफलाइन कही जाती है। यहां की मेट्रों दिल्ली के अंदर अलग-अलग हिस्सों को आपस में जोड़ती है। दिल्ली मेट्रो की कन्नेक्टिविटी नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद के आखिरी छोड़ तक है। रोजाना दिल्ली मेट्रो में लाखों लोग सफर करते हैं। ऐसे में यात्रियों के सफर को आसान बनाने क लिए कुछ जरूर नियम बनाए गए हैं। इन नियमों का पालन करके आप अपनी और दूसरों की यात्रा को आसान बना सकते हैं। अगर आप इन नियमों का पालन नहीं करते हैं तो डीएमआरसी (DMRC) आपके खिलाफ एक्शन लेने से भी पीछे नहीं हटती है। आइए जानते हैं कि दिल्ली मेट्रो में सफर के दौरान क्या कर सकते हैं और क्या नहीं कर सकते हैं।

अगर आप दिल्ली मेट्रो में सफर करते हैं तो आपको इस बारे में पता होना चाहिए कि आप अपने और दूसरों के सफर को आसान बनाने के लिए किन नियमों का पालन करें। जिससे न तो आपका सफर मुश्किल हो न आपके साथ ट्रैवल कर रहे दूसरे यात्रियों को किसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़े।

End Of Feed