पूरी तरह से भारत में बनी ड्राइवरलेस मेट्रो ट्रेन, जल्द दिल्ली मेट्रो में होगी शामिल

Delhi Metro: डीएमआरसी को ड्राइवरलेस तकनीक वाली पहली मेट्रो ट्रेन मिल गई है। ग्रेड ऑफ ऑटोमेशन 4 ड्राइवरलेस तकनीक से लैश नए मेट्रो ट्रेन सेट को 95KM प्रति घंटे की स्पीड से चलाने के लिए डिजाइन किया गाया है। इससे मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों का सफर पहले से और सुविधाजनक हो जाएगी-

भारत में बनी ड्राइवरलेस मेट्रो ट्रेन ( Meta AI Image)

मुख्य बातें
  • ड्राइवरलेस मेट्रो ट्रेन
  • 85KM प्रति घंटे की स्पीड
  • 312 मिलियन यूरो की परियोजना

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) को ड्राइवरलेस तकनीक वाली पहली मेट्रो ट्रेन मिल गई है। यह ट्रेन 'मेक इन इंडिया' के तरह एक बड़ी उपलब्धि है। इसमें सोमवार को पहला महानगर मेट्रो ट्रेनसेट चालक रहित तकनीक से एकीकृत किया गाया। डीएमआरसी की यह पहली परियोजना है जिसमें किसी मूल अपकरण को निर्माता (EOM) को आउटसोर्स किया गाया है।
यात्रियों का सफर होगा और आसान
इसे लेकर डीएमआरसी के प्रबंघ निदेशक ने कहा कि आज दिल्ली मेट्रो परिवार के लिए यह एक ऐतिहासिक अवसर है। इसमें हम चौथे चरण के गलियारे को चालू करने वाले हैं, जिसके लिए एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है। जिसमें मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए सुविधाजनक यात्रा के एक व्यापक योजना तैयार की जा रही है। आंध्र प्रदेश में एल्सटॉम की सुविधा से रवाना किया जाएगा।
End Of Feed